Rajasthan: तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर महिला डॉक्टर से रेप, अधिकारी के खिलाफ हुई FIR
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले से चौकाने वाली खबर सामने आई है. यहां महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने पर आरोपी आरएएस अधिकारी जो डूंगरपुर में तत्कालीन एसडीएम थे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
Rajasthan News: नव निर्मित बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने पर आरोपी आरएएस अधिकारी जो डूंगरपुर में तत्कालीन एसडीएम थे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. महिला डॉक्टर ने इसकी रिपोर्ट एसपी को दी थी, जिसके बाद कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. इसमें महिला डॉक्टर को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कोतवाली थानाधिकारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सोलंकी कर रहे हैं.
महिला डॉक्टर ने एफआईआर ने आरोप लगाते हुए बताया डॉक्टर के पद पर कार्यरत हूं. अप्रैल 2020 में कोरोना ने ड्यूटी लगी थी. इस दौरान चीफ सेक्रेटरी आए थे. वहीं आरोपी राजेश मीणा भी थे. उस समय ग्रुप फोटो लिया गया था, जिसे राजेश मीणा को फोटो शेयर करने के लिए मेरा मोबाइल नंबर दिया था. उस समय राजेश मीणा के आर.ए.एस. होने की जानकारी नहीं थी. यह कि फोटो शेयर करने के बाद आरोपी ने मैसेज करना शुरू कर दिये. कुछ दिन बाद हमारी जान पहचान के बाद बातचीत शुरू हो गई थी. उसने मुझसे इम्यूनिटी बूस्टर का डोज मंगवाया जो कि सर्किट हाउस राजेश मीणा को दिया था जो वहां रह रहे थे.
ब्लैकमेल कर करता रहा दुष्कर्म
आगे आरोप लगाया कि मई 2020 में आरोपी राजेश ने मुझे सर्किट हाउस बुलाया और वहां गलत हरकत की, जिससे गुस्सा के वहां से चली गई. उसने उसके लिए माफी मांगी और आगे नहीं करने का वादा किया. इसके बाद वह लगातार मैसेज भेजता रहा. उसने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया तो मैं गई और रास्ते में बारिश के कारण भीग गई. उसके बाथरूम ने कपड़े सुखाए और घर चली गई.
पुलिस मामले की जांच शुरू कर दि है
इसके बाद उसकी हरकते बढ़ी और उसने मेरे आपत्तिजनक फोटो ले लिए थे. फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए शारीरिक संबंध बनाए. यहीं नहीं बारी-बारी से करीब 4 लाख रुपए ले लिए. कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पर आरएएस अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. मामले में जांच शुरू की है और पुराने रिकॉर्ड भी देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan : सांवलिया जी मंदिर में 4.70 करोड़ का चढ़ावा और 10 सोने के बिस्किट निकले, गिनती अभी भी बाकी