Dussehra In Rajasthan: असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले दशहरा पर्व को लेकर नगर निगम उत्तर और दक्षिण की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. अहंकार रूपी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. इस बार नगर निगम उत्तर और नगर निगम दक्षिण की ओर से संयुक्त रूप से दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. विजयदशमी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर पहुंच चुके हैं.


दशहरा महोत्सव आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. शाम को रावण दहन होगा. आज सुबह शहर में भगवान राम की प्रतिमा की विशेष रूप से पूजा अर्चना की गई. साथ ही भीतरी शहर से शोभायात्रा निकाली गई. साथ ही आरएसएस का पथ संचलन भी देखने को मिला. शोभायात्रा का शहर में जगह जगह स्वागत किया गया. 




पुतलों को दिया विशेष रूप


रावण के पुतले को धोती, जोधपुरी अचकन, सिल्क की धोती और जूतियां पहनाई गई हैं.  साथ ही मेघनाद, कुंभकर्ण, शूर्पणखा और ताड़का के पुतले बनाए गए हैं. रावण चबूतरा मैदान में आने वाले शहरवासियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर मैदान में बेरिकैटिंग की गई है. मेले में आने वाले आमजन के लिए रावण दहन स्थल के पास ही पेयजल की व्यवस्था की गई है. 




विधिवत पूजा अर्चना के बाद रामरथ रवाना


आज सुबह 11 बजे निगम के अधिकारीगण एवं पूर्व राजपरिवार के सदस्य मेहरानगढ दुर्ग पंहुचकर प्रभु श्रीराम और मां चामुण्डा की पूजा अर्चना की और उसके बाद मुहुर्त के अनुसार दोपहर में विधिवत पूजा अर्चना कर राज व्यास श्रीराम की सवारी को रवाना किया गया. इस अवसर पर शहर के अखाड़ा दल के कार्यकर्ता हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए राम सवारी के आगे चले. वहीं रास्तें में आने वाले सभी मंदिरों में पूजा अर्चना कर भेंट राशि भी चढ़ाई गई. शाम को रावण चबूतरा मैदान पर अखाड़ा दल प्रभारियों का निगम की ओर से सम्मान भी किया गया जाएगा. 




नाभि में लगेगा बाण, घूमेगी चकरी, बरसेंगे आंखों से अंगारें


रावण की नाभि में अग्नि बाण लगते ही हाथ में थामी चकरी घूमेगी और रावण के मुंह एवं आंखों से अंगारे बरसेंगे. शाम को गोधुली वैला में रावण का दहन किया जाएगा. रावण दहन के बाद आकर्षक एवं मनमोहक आतिशबाजी की जाएगी. 


इसे भी पढ़ें:


Bharatpur News: भरतपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा विजयादशमी का त्योहार, नई मण्डी पार्क में किया जाएगा रावण दहन


Rajasthan News: राजस्थान का ऐसा गांव जहां दहन नहीं रावण को बंदूक की गोलियों से करते हैं छलनी