Rajasthan News: बेरोजगारी के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकल रही हैं. लेकिन उम्मीदवारों को कंपटीशन फाइट करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है. शिक्षित बेरोजगार युवा सिस्टम से जूझने पर मजबूर हैं क्योंकि भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो जाते हैं या भ्रष्टाचार की वजह से मेहनत करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं लगती. 


सिस्टम के आगे बेबस बेरोजगार युवा


राजस्थान में सरकार ने भर्ती परीक्षाओं की घोषणा की और भर्ती परीक्षा हुई लेकिन शिक्षक भर्ती परीक्षा( रीट) और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो गए. पेपर लीक हो जाने से बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से नुकसान सहन करना पड़ रहा है. हजारों रुपए खर्च कर नौकरी नहीं मिलना परेशानी का सबब बन रहा है. कंपटीशन की तैयारी के लिए एक तो कीमती समय जा रहा है और दूसरी ओर कंपटीशन की तैयारी करने पर हजारों रुपए खर्च हो रहे हैं. बेरोजगारी में घर परिवार वाले पेट काटकर बच्चों पर लगा रहे हैं. 


Rajasthan News: अब बिना जांच के डॉक्टर-मेडिकल वर्कर्स पर नहीं होगी FIR, गाइडलाइन जारी


वर्षों से कंपटीशन की तैयारी कर रही कुसुम को रीट भर्ती परीक्षा में उम्मीद थी. उम्मीद थी कि दिन रात कर पढ़ाई करने से नंबर आ जाएगा. हजारों रुपए भी खर्च हुए लेकिन रीट भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से अब दोबारा कंपटीशन की तैयारी में जुड़ चुकी है और उम्मीद करती है कि राज्य सरकार के बनाए कानून का सख्ती से अमल कराया जाए और ईमानदारी से पढ़ाई करने वाले बच्चों को नौकरी मिल सके. पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रिया तोमर अब बैंकिंग सेक्टर की तैयारी कर रही है. प्रिया का मानना है कि अब नौकरियां कम हो रही हैं.


पर्चा लीक होने से पड़ा आर्थिक बोझ


कंपटीशन लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सरकारी नौकरी लगना बहुत मुश्किल हो रहा है, खासतौर से भ्रष्टाचार और पेपर लीक करके नौकरी पा रहे हैं उनके लिए सही समय है. लेकिन ईमानदारी से पढ़ाई कर कर आगे जाना बहुत मुश्किल हो रहा है और अगले साल से भर्ती परीक्षा की गाइडलाइन भी आ रही है तो नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो जाएगा. महावीर विश्नोई ने बताया कि मैंने पूरी पढ़ाई कर पहले आरएएस का कंपटीशन फाइट किया उसके बाद एस आई का कंपटीशन फाइट किया. अब जैसे जैसे उम्र हो रही है घर परिवार वाले भी चाहते हैं कि जल्द जॉब मिल जाए.


अब महावीर का आरएस ऑफिसर बनने का सपना कैसे पूरा होगा? अब छोटी-मोटी नौकरी के लिए भी तैयार हैं.  नौकरी की तैयारी करने के लिए घर परिवार से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और हजारों रुपए का खर्च आ रहा है. महावीर ने बताया कि मेरा ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. अब चाहे तो फोर्थ क्लास की भी नौकरी मिल जाए, बस मिल जाए. प्रणव कुमार एनडीए की तैयारी कर रहे हैं. उम्मीद है कि नौकरी मिल जाएगी लेकिन पेपर लीक कांड होने से एग्जाम कैंसिल होना युवा बेरोजगारों के लिए हताश करता है. 


Beawar News: ब्यावर नगर परिषद में काबिज बीजेपी के खेमे में सब कुछ नहीं, आई है ये खबर