Rajasthan: सीएम गहलोत ने दी शिक्षा क्षेत्र के लिए ये 3 बड़ी सौगातें, माध्यमिक शिक्षा के लिए 107.71 करोड़ रुपये मंजूर
Rajasthan Education: नए जिले डीग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यालयों में ऐच्छिक विषय के रूप में उर्दू साहित्य प्रारम्भ किए जाने के प्रस्ताव मंजूरी दी है.
Rajasthan Education: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) ने आज शिक्षा से जुड़ी तीन बड़ी सौगात दी है. जिसमें डीग जिले के 13 राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थी उर्दू साहित्य विषय में भी पढ़ाई कर सकेंगे और माध्यमिक शिक्षा के लिए 107.71 करोड़ रूपए की अतिरिक्त स्वीकृति के साथ ही साथ सरकार ने 4 निजी महाविद्यालय को राजकीय महाविद्यालय में परिवर्तित करने की अनुमति दी है. ये तीनों निर्णय यहां के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. ये अलग-अलग जिलों के मसले थे जो सरकार को हमेशा याद दिलाये जाते रहे है. इसे लेकर सरकार पर दबाव भी बनाया जा चुका है.
डीग के 13 विद्यालयों में पढ़ाया जाएगा उर्दू साहित्य
नए जिले डीग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यालयों में ऐच्छिक विषय के रूप में उर्दू साहित्य प्रारम्भ किए जाने के प्रस्ताव मंजूरी दी है. गहलोत की स्वीकृति से प्रत्येक विद्यालय के लिए स्कूल व्याख्याता का एक-एक पद (कुल 13 पद) सृजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी. इन विद्यालयों में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भंडारा, कामां, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, ओलंदा, कामां, रा.उ.मा.वि. उदाका, कामां, रा.उ.मा.वि. ऊंचेडा, कामां, रा.उ.मा.वि. कामां, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नौगांवा, कामां, बाबूनाथ स्वामी रा.उ.मा.वि., जुरहरा, कामां, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, लेवडा, कामां, रा.उ.मा.वि., जोतरूहला, रा.उ.मा.वि., कथोल पहाड़ी, रा.उ.मा.वि., पापडा पहाड़ी, रा.उ.मा.वि., सोमका पहाड़ी, रा.उ.मा.वि., भौंरी पहाड़ी में उर्दू साहित्य विषय शुरू होगा.
107.71 करोड़ रूपए की अतिरिक्त स्वीकृति
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षा के 107.71 करोड़ रूपए के अतिक्ति बजट प्रावधान को मंजूरी दी है.राज्य सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत पूर्व में कुल राज्यांश राशि 152.96 करोड़ में से 45.24 करोड़ रूपए एसएनए खाते में स्थानांतरित किए जा चुके हैं. शेष राशि 107.71 करोड़ रूपए के लिए अतिरिक्त वित्तीय मंजूरी दी गई है. गहलोत ने उक्त राशि को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के योजनार्न्तगत खोले गए एसएनए खाते में हस्तांतरण करने की भी स्वीकृति प्रदान की है.
4 निजी महाविद्यालय होंगे राजकीय महाविद्यालय
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 4 निजी महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालयों में परिवर्तित किए जाने की मंजूरी दी है. इन महाविद्यालयों में हनुमानगढ़ जिले के मीरा कन्या महाविद्यालय, संगरिया एवं ग्रामीण कन्या महाविद्यालय, भादरा का नाम है. इसके अतिरिक्त श्रीगंगानगर जिले के शहीद भगत सिंह महाविद्यालय, रायसिंहनगर एवं ज्ञान ज्योति महाविद्यालय, श्रीकरणपुर को भी राजकीय महाविद्यालय में परिवर्तित किया जाएगा. गहलोत ने उक्त चारों महाविद्यालयों में कार्यरत अर्हताधारी कार्मिकों को राजस्थान कॉलेज एजुकेशन सोसायटी के नियमों के तहत राजकीय सेवा में लिए जाने की भी सहमति दी है. सरकार ने बजट घोषणा 2023-24 की क्रियान्विति में यह स्वीकृति दी है.
ये भी पढ़ें: