Rajasthan Education: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में निकली बंपर वैकेंसी, इस उम्र तक के लोग कर सकेंगे अप्लाई
Guest Teacher: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित होने के बाद उम्मीदवार को हर महीने 16 हजार 900 रुपय से लेकर 29 हजार 600 रुपय तक का वेतन दिया जाएगा.
Jaipur News: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए 9712 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इनेमें से 9108 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं. वहीं 604 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं. इसके लिए उम्मीदवार शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि यह भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है.
शिक्षक बनने के लिए जरूरी योग्यता
रीट लेवल-1 और लेवल-2 में न्यूनतम 60 प्रतिशत हासिक करने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. हांलाकि ओबीसी, ईडब्लूएस और एससी, एसटी के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 55 फीसदी तय की गयी है.
जानिये कितना मिलेगा वेतन
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित होने के बाद उम्मीदवार को हर महीने 16 हजार 900 रुपय से लेकर 29 हजार 600 रुपय तक का वेतन दिया जाएगा. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने संविदा शिक्षक भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयू 21 से 40 साल के बीच तय कर दी है. इससे अधिक उम्र के लोगों को भी लाभ मिल सकेगा.
क्या होगी चयन की प्रक्रिया
गेस्ट फैकल्टी निजी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में दो और वरिष्ठ शिक्षकों की कमेटी द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के स्तर पर की जाएगी. संस्था के प्रधान विभागीय वेबसाईट और विद्यालय के नोटिस बोर्ड समेत अन्य सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. इसी आधार पर आवेदन विद्यालय स्तर पर आमंत्रित किए जाएगें. इसके लिए कैलेंडर निदेशालय से जारी किया जाएगा. किसी भी रिक्त पद पर रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होने की हालत में वरीयता सूची तैयार कर वरीयता के अनुसार नियुक्ति की जाएगी. वरीयता सूची का निर्माण पद की न्यूनतम योग्यताओं में शैक्षणिक योग्यता व प्रशैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा. एक जैसे नंबर होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को कम आयु के अभ्यार्थी से ऊपर वरीयता में रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें : Rajasthan News: 'समय आ गया है कि सभी जगहों से मुगलों-अंग्रेजों के नाम हटाए जाएं', सदगुरु श्रीरितेश्वर का बयान वायरल