राजस्थान में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए एनुअल कैलेंडर जारी, 213 दिन ही होगी क्लास, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी?
Rajasthan School News: राजस्थान शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई को स्कूलों के लिए एनुअल कैलेंडर जारी किया, जिसमें साल में कितने दिन स्कूल संचालित होंगे और कितने दिन अवकाश रहेगा इस बात की जानकारी दी गई है.
![राजस्थान में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए एनुअल कैलेंडर जारी, 213 दिन ही होगी क्लास, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी? Rajasthan Education Department released annual calendar for schools know the number of holidays ann राजस्थान में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए एनुअल कैलेंडर जारी, 213 दिन ही होगी क्लास, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/bab5ce7ad2ee2cf08fc628767297fc451722334912054998_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan School Year Calender: शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूल के सेशन 2024-25 के लिए ईयर कैलेंडर जारी कर दिया है. साल के 365 दिनों में स्कूल महज 213 दिन ही संचालित होंगे, जबकि 152 दिन स्कूलों में अलग-अलग कारणों से अवकाश रहेगा. इसमें रविवार का अवकाश भी शामिल है. प्रदेशभर में एक जुलाई से स्कूल का सेशन शुरू हो गया, लेकिन 28 जुलाई को कैलेंडर जारी किया गया था.
शिक्षक संघ रेस्टा के जिला संरक्षक गजराज सिंह मोठपुर ने बताया कि स्कूलों में फर्स्ट टेस्ट 21 अगस्त से 23 अगस्त तक होंगे. वहीं सेकेंड टेस्ट 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होंगे. इस बार हाफ इयरली एग्जाम 12 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित होंगे. फाइनल एग्जाम 24 अप्रैल से 8 मई तक आयोजित होंगे, जिसका रिजल्ट 16 मई को घोषित होगा.
दीपावली के अवकाश 27 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक
बूथ लेवल आफिसर्स संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षक संघ रेस्टा के जिला संरक्षक गजराज सिंह मोठपुर ने बताया कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक बीकानेर आशीष मोदी की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार इस बार मध्यावधि अवकाश यानी दीपावली के अवकाश 27 अक्टूबर से शुरू होंगे और 7 नवम्बर तक रहेंगे. इसी तरह सर्दियों की छुट्टियां हर बार की तरह 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगी और 5 जनवरी तक रहेगी.
दूसरा और चौथा शनिवार नो बेग डे
शिक्षा विभाग ने इस बार भी हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को 'नो बेग डे' घोषित किया है. इस दिन स्कूलों में अलग-अलग गतिविधियां आयोजित होगी, जिसमें बच्चों को स्टेज पर आने का अवसर दिया जाएगा. शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी और प्राइवेट स्कूल में न्यू सेशन एक जुलाई 2025 से शुरू होगा. इससे पहले रिजल्ट घोषित होने के साथ ही स्कूलों की छुट्टियां पड़ जाएगी. आमतौर पर प्राइवेट स्कूल एक अप्रैल से ही सेशन शुरू कर देते हैं लेकिन सरकारी स्कूल में सेशन एक जुलाई से ही शुरू हो रहा है.
25 और 26 अक्टूबर को शैक्षिक सम्मेलन
इस बार जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 25 और 26 अक्टूबर को घोषित होगा. वहीं, राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 17 और 18 जनवरी को घोषित किया जाएगा. इन चार दिनों में सरकारी स्कूल में अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़े: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में धारा-370 हटने की सालगिरह पर मनेगा जश्न
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)