(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राजस्थान में स्कूल खोलने पर बड़ा फैसला, शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी
Rajasthan School Reopen: राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा है कि नौ से 12 तक के स्कूल खुले रहेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच सरकार ने कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को खोले रखने का बड़ा फैसला लिया है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि सरकार ने पेरेंटस और बच्चों के लिए आनलाइन के साथ आफलाइन का विकल्प दिया है. सरकार के फैसले के अनुसार अब पेरेंटस पर निर्भर रहेगा कि वे बच्चों को स्कूल भेंजते हैं या आनलाइन क्लास कराते हैं.
आनलाइन भी विकल्प
राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. अगर स्कूल में कोई कोरोना का केस पाया जाता है तो सरकार स्कूल को 14 दिन के लिए बंद करा रही है. हालांकि स्कूलों में पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है. स्कूल में सभी बच्चों, स्टाफ और शिक्षकों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई है. स्कूलों की असेंबली पर रोक लगा दी गई है. वहीं बच्चों को लंच के समय एक साथ न बैठने के लिए कहा गया है. हालांकि इसके बाद भी अब अभिभावक पर ही निर्भर होगा कि वो नौवीं से 12 वीं तक के बच्चों को स्कूल भेंजा जाए या आनलाइन माध्य का उपयोग किया जाए.
बंद रहेंगे स्कूल
बता दें कि राज्य में कोविड -19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए राजस्थान सरकार ने जयपुर और जोधपुर के इलाकों में नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले कक्षा 1-8 तक के स्कूलों को बंद करने की अवधि बढ़ा दी है. अब ये स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि इन इलाकों में ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी. बुधवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. स्थानीय स्तर पर स्कूलों को खोलने का फैसला डिस्ट्रक्ट कलेक्टर के ऊपर छोड़ा गया है. इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Night Curfew: राजस्थान में नाइट कर्फ्यू का एलान, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
Rajasthan News: कोरोना संकट के बीच राजस्थान की सरकार ने स्कूलों को लेकर किया ये बड़ा फैसला