Rajasthan News Today: राजस्थान में बीते कई दिनों से गाहे बगाहे हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. हालांकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक बयान में प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया है. एक बयान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 


प्रदेश की भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कॉल रिकॉर्डिंग के खुलासे के बाद पूर्व सीएम पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दुनिया के सबसे बड़े झूठे हैं.


इस मौके पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर कहा कि थर्ड ग्रेड के टीचर्स का जिले के बाहर ट्रांसफर का प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद उनकी परेशानियों पर मुख्यमंत्री विचार कर रहे हैं. 


'प्रदेश के स्कूलों अपेक्षित सुधार'
मदन दिलावर ने कहा,"पहले से बंटाधार हुए शिक्षा व्यवस्था को ठीक करेंगे." उन्होंने कहा, "इसके साथ सरकार के जरिये पहले से जारी दिशा निर्देशों और आदेशों का पालन करते हुए शिक्षा विभाग को चलाने की कोशिश करेंगे. जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकें."


प्रदेश में एजुकेशन सिस्टम को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दावा किया कि हालिया दिनों में राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था में कुछ न कुछ परिवर्तन हुआ, अपेक्षित परिवर्तन नहीं हुआ लेकिन बदलाव दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, "प्रदेश के टीचर्स ने समय पर स्कूल जाना शुरू कर दिया है."  


'शिक्षकों से कम नंबर पर होगी पूछताछ'
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अभी राजस्थान के स्कूलों में 20 नंबरों में से सत्रांक दिया जाता है. उन्होंने कहा, "आमतौर पर छात्रों को सत्रांक में 15 से कम नंबर नहीं दिया जाता है." 


उन्होंने काह, "इसलिए अब ऐसा प्रावधान किया गया है कि सत्रांक में से प्राप्त कुल अंक का 50 फीसदी थ्योरी में आना जरुरी है. अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित टीचर से पूछताछ होगी. इसलिए इस बार परीक्षा परिणाम पिछली बार से बेहतर रहा है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: रेलवे पुल पर REEL बना रहा था कपल, ट्रेन आई तो लगा दी 140 फीट ऊंचाई से छलांग, जानें फिर क्या हुआ?