Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया सूर्य नमस्कार, जयपुर के चौगान स्टेडियम में छात्रों की लगी पाठशाला
Rajasthan Surya Namaskar: राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 15 मिनट के लिए छात्रों के साथ सूर्य नमस्कार किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'म्हारे राजस्थान का सूर्य नमस्कार.'
Rajasthan Schools Surya Namaskar: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार को लेकर कई दिनों से बहस छिड़ी हुई थी. कल इस मसले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ी घोषणा कर दी थी. उन्होंने आज सुबह 10:30 पर जयपुर के चौगान स्टेडियम में छात्रों के साथ सूर्य नमस्कार किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में वहां पर लोग मौजूद रहे. करीब 800 छात्र थे. जिसमें कक्षा एक से आठ तक के छात्र थे. जिसमें कुछ मुस्लिम छात्र भी थे. पिछले कई दिनों से शिक्षा मंत्री ने लगातार सूर्य नमस्कार को लेकर मुहीम छेड़ दी है. कई जिलों में उन्होंने बैठक की है. इसके लिए अभियान चला दिया है. जिसे लेकर लगातार इसपर काम किया जा रहा है.
सूर्य सप्तमी पर नमस्कार
मंत्री मदन दिलावर ने लिखा है कि म्हारे राजस्थान का सूर्य नमस्कार. सूर्य उपासना को समर्पित सूर्य सप्तमी के पुनीत दिन 15 फरवरी 2024 को आप सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि अपने नजदीकी विद्यालय में जाकर सूर्य नमस्कार करते हुए इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि सब लोग सामूहिक रूप से सूर्य भगवान को नमस्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि सूर्य भगवान सभी कष्ट को दूर करते हैं. ये अन्धकार मिटाते हैं और उजाला देते हैं. सूर्य के लिए जो नमस्कार है यह वर्ल्ड रिकॉर्ड राजस्थान को बनाना है. इसलिए सभी को इसमें आने की अपील की गई थी.
लगातार अपील कर रहे हैं मदन
10 फरवरी को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने लिखा था ‘स्वस्थ भारत-सशक्त भारत’ के संकल्प के अनुरूप भरतपुर स्थित विद्यालय में प्रतिभा से सुसज्जित छात्र-छात्राओं के साथ सूर्य नमस्कार करने का सुअवसर प्राप्त हुआ. इसपर उन्होंने लिखा था कि आइए, हम सभी सूर्य नमस्कार को हमारी जीवनचर्या का अंग बनाने का ले. इससे जहां सबको बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा, वहीं योग और भारत की सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके बाद भरतपुर कलेक्ट्रेट सभागार में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में संभाग व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई.