Rajasthan: कोटा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्राओं को बांटी साइकिल, बोले- 'पढ़ाई का मकसद...'
Kota News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में स्कूली बच्चों को शिक्षा, सुसंगत और संस्कार का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि इन तीनों के समंवय से ही एक जिम्मेदार नागरिक बना जा सकता है.
![Rajasthan: कोटा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्राओं को बांटी साइकिल, बोले- 'पढ़ाई का मकसद...' Rajasthan Education Minister Madan Dilawar distributed bicycles to girl students on Republic Day in Kota ANN Rajasthan: कोटा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने छात्राओं को बांटी साइकिल, बोले- 'पढ़ाई का मकसद...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/456005cbd2000ef037fb97564b50a0c21706336001794489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा और पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार (26 जनवरी) को कोटा (Kota) जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव के वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मंत्री ने यहां सुहाना सर्दी कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को स्वेटर वितरित किए. साथ ही कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिल भी बांटी. शिक्षा मंत्री के हाथों साइकिल मिलने पर छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने छात्राओं से बातचीत भी की.
मंत्री दिलावर ने स्कूली बच्चों को शिक्षा, सुसंगत और संस्कार का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि इन तीनों के समंवय से ही एक जिम्मेदार नागरिक बना जा सकता है. उन्होंने मायार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम के आचरण से सीख लेने का आह्वान किया. उन्होंने सूर्य सप्तमी के दिन सूर्य नमस्कार करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे स्वस्थ शरीर, स्वस्थ भारत का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि सूर्य ऊर्जा प्रकाश और सकारात्मकता का प्रतीक है, इसलिए सूर्य नमस्कार को सकारात्मकता की मानसिकता से करें.
1000 स्वेटर और 200 साइकिल का वितरण
प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की बात करते हुए दिलावर ने सभी को नियमित रूप से स्वच्छता में योगदान करने का संकल्प भी दिलवाया. उन्होंने कहा कि पढ़ाई का मकसद सिर्फ पास होना नहीं होना चाहिए, बल्कि शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए, जिसमें बच्चों की तार्किक शक्ति का विकास हो. इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चारू मित्रा सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में पांच स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमे आंवली, रोजड़ी, नयागांव और संस्कृत स्कूल शामिल है. कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा लगभग 1000 स्वेटर और 200 साईकिल वितरित की गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)