Madan Dilawar On Teachers: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जोधपुर सर्किट हाउस में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री और जोधपुर प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने सरकार के कामकाज और उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने राजस्थान में होने वाले विकास कार्यों और उद्योगों से प्रदेश का विकास होगा साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त विकसित राजस्थान की नींव रखी जा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प की परिकल्पना के अनुसार राजस्थान का विकास होगा.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा व शिक्षकों को लेकर कई नवाचार किए गए हैं. बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए हमने बच्चों की एजुकेशन को खास बनाने के लिए तैयारियां की है. बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान आकर्षित करने के लिए स्कूलों के सरकारी शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी है. परीक्षा में बच्चों के कम नंबर आने पर उनकी जांच होगी. शिक्षक फेल होगा और बच्चा पास होगा.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि छात्रों के सेनेटरी नैपकिन को निस्तारण को लेकर कई समस्याएं आई हैं. सेनेटरी नैपकिन के निस्तारण के लिए हमने अलग से बजट दिया है. जिससे स्कूलों में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही सेनेटरी नैपकिन का निस्तारण के लिए भी व्यवस्था की जाएगी.
RTE के भ्रष्टाचार की होगी जांच
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि RTE राइट टू एजुकेशन के तहत हमें भ्रष्टाचार को लेकर कई शिकायतें मिली हैं. इस पर हमारी सरकार काम कर रही है. स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की जांच की जा रही है. हमने नए आदेश निकाले हैं. जिसमें बच्चों के परिवार का आय प्रमाण पत्र तहसीलदार के जरिए जारी किया जाएगा. जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी.
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश को मिला 8वां टाइगर रिजर्व, CM मोहन यादव बोले, 'भोपाल को मिली नई पहचान'