Rajasthan News: बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) और उनके समर्थकों ने शनिवार को राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) के डीएनए टेस्ट वाले बयान पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में अपना ब्लड सैंपल ले रखा था. भारत आदिवासी पार्टी के नेता और उनके समर्थकों ने दिलावर के बयान के खिलाफ उनके आवास तक मार्च किया. लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक दिया. 


इसके बाद वे अमर जवान ज्योति की तरफ गए और वहां प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के विधायक राकेश मीणा भी उनके साथ मौजूद थे. सभी ने दिलावर के खिलाफ नारेबाजी की. रोत ने कहा कि अगर ब्लड सैंपल नहीं लिया गया तो वह संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेंगे. यह मुद्दा यहीं नहीं दबाया जा सकता है. यह मामला विधानसभा में भी उठाया जाएगा. मैं संसद में पीएम मोदी के सामने यह मुद्दा उठाउंगा. 


पीएम मोदी को देंगे ब्लड सैंपल- रोत
राजकुमार रोत ने कहा कि अगर ब्लड सैंपल यहां नहीं लिया गया तो डीएनए टेस्ट के लिए संसद में पीएम मोदी को दिया जाएगा. हालांकि पुलिस ने उन्हें शांत कराने के लिए ब्लड सैंपल इकट्ठा किया और बाद में उन्हें लौटा दिया. 22 जून को राजकुमार रोत और दिलावर के बीच बयानबाजी शुरू हुई थी जब कथित रूप से दिलावर ने जनजातियों के हिंदू होने की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट का सुझाव दिया था. 


रोत के बयान पर दिलावर ने दी थी प्रतिक्रिया
राजकुमार रोत ने हाल ही में कहा था कि वह आदिवासी समुदाय से आते हैं और हिंदू धर्म समेत संगठित धर्मों से अलग एक विश्वास प्रणाली से जुड़े हुए हैं. इसके बाद दिलावर ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर बीएपी के नेता अपने आप को हिंदू नहीं मानते तो, उन्हें डीएनए टेस्ट कर देखना चाहिए कि वह हिंदू के बेटे हैं या नहीं.


ये भी पढ़ें- भरतपुर बन रहा 'डेस्टिनेशन वेडिंग' की पहली पसंद, जानें- यहां के बेस्ट हेरिटेज होटल