राजस्थान में ओपन स्कूल की 10वीं -12वीं का रिजल्ट जारी, विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी बधाई
RSOS Board Result: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10 का परिणाम 80.33 प्रतिशत और 12वीं का 63.09 प्रतिशत रहा.
Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी है. दिलावर मंगलवार को बिडला सभागार में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के संदर्भ केन्द्रों के संस्था प्रधानों की एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि औपचारिक शिक्षा से वंचित नागरिकों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के हर संभव प्रयास किये जाएं. स्टेट ओपन स्कूल में वर्तमान में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय का पाठ्यक्रम संचालित है. शिक्षा मंत्री ने राज्य का अपना पाठ्यक्रम तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10 एवं 12 मार्च-मई 2024 में आयोजित परीक्षा का परीणाम ऑनलाइन जारी किया. उन्होंने कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका पंवार को मोबाइल पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10 का परिणाम 80.33 प्रतिशत और 12वीं का 63.09 प्रतिशत रहा.
स्टेट ओपन स्कूल की पाठ्य सामग्री मुफ्त ऑनलाइन
कार्यक्रम में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की विवरणिका, ब्रोसर तथा वर्ष भर की गतिविधियों के कैलेंडर का भी विमोचन किया गया. उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक आशीष मोदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि स्टेट ओपन स्कूल की पाठ्य सामग्री मुफ्त ऑनलाइन उपलब्ध है.
2015 से अब तक के रिजल्ट डिजीलॉकर पर उपलब्ध
एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता या अधिकतम आयु सीमा की बाध्यता नहीं है. वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित होती है. महिला और बच्चियों बालिकाओं का एडमिशन मुफ्त है. 2015 से अब तक के परीक्षा परिणाम डिजीलॉकर पर उपलब्ध है. डिजीलॉकर से अभ्यर्थी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने संदर्भ केन्द्रों पर छोटी लाइब्रेरी विकसित करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में हेरिटेज नगर निगम की मेयर की कुर्सी 'हिली'? BJP ज्वाइन करना चाहती थीं, नहीं हुई एंट्री