Rajasthan School Dress Code: स्कूल ड्रेस कोड पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सख्त, बोले- आदेश न मानने पर होगी कड़ी कार्रवाई
Kota News: मदन दिलावर ने कहा हम स्कूलों में ड्रेस कोड लागू करने का आग्रह करते हैं. शैक्षणिक संस्थानों में इसका पालन किया जाना चाहिए, यदि इसका पालन नहीं किया गया तो हम उचित कार्रवाई करेंगे.
![Rajasthan School Dress Code: स्कूल ड्रेस कोड पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सख्त, बोले- आदेश न मानने पर होगी कड़ी कार्रवाई Rajasthan Education Minister Madan Dilawar said Students should come to school only prescribed dress Rajasthan School Dress Code: स्कूल ड्रेस कोड पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सख्त, बोले- आदेश न मानने पर होगी कड़ी कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/92f0117330fec8a7cc005c864957fe7e1707537309397489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर सख्ती दिखाई है. शुक्रवार (9 फरवरी) को कोटा (Kota) में मदन दिलावर ने कहा कि मेरे ही नहीं मेरे से पहले की सरकार के भी आदेश थे कि स्टूडेंट्स तय ड्रेस में ही स्कूल पहुंचे. शिक्षण संस्थानों में ड्रेस के अतिरिक्त दूसरी ड्रेस पहन कर जाना अनुशासन हीनता है, यदि कहीं से इस प्रकार की शिकायत आती है कि कोई घूंघट में, मुंह ढककर या कोई बहरूपिया बनकर स्कूल जा रहा है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि क्या होगा जब कोई हनुमान की तरह कपड़े पहनकर स्कूल आएगा? इसलिए हम ड्रेस कोड लागू करने का आग्रह करते हैं. शैक्षणिक संस्थानों में इसका पालन किया जाना चाहिए, यदि इसका पालन नहीं किया गया तो हम उचित कार्रवाई करेंगे. वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने साफ किया कि अभी प्रदेश के शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अभी शिक्षा विभाग में कोई तबादला नहीं होगा. अब लोकसभा चुनाव के बाद ही विभाग में तबादलों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
VIDEO | Here's what Rajasthan Education Minister Madan Dilawar (@madandilawar) said about dress code in government schools.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 10, 2024
"Wearing anything apart from the prescribed dress code is indiscipline. If we get complain that someone has come with face covered or with a 'ghunghat'...… pic.twitter.com/iLbZOUR0R6
अभी नहीं होगा शिक्षकों का ट्रांसफर
बता दें ट्रांसफर के मुद्दे पर मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश में बैन खुला है, लेकिन शिक्षा विभाग में अभी भी ट्रांसफर पर बैन रहेगा. उन्होंने कहा कि 29 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है ऐसे में इसके बाद लोकसभा चुनाव आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ही शिक्षा विभाग में ट्रांसफर से बैन हटेंगे. दिलावर ने कहा कि मुझे शिक्षकों से ज्यादा चिंता छात्रों की है, छात्रों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. हमने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेदन किया है कि शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पर बैन रहे. ट्रांसफर अभी करने से छात्रों की पढ़ाई डिस्टर्ब हो सकती है.दिलावर ने कहा कि लोकसभा चुनाव और बोर्ड की परीक्षाओं के बाद हम ट्रांसफर करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)