Rajasthan News: शिक्षा मंत्री के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, बिना अनुमति गैरहाजिर अधिकारियों पर लिया ये एक्शन
Madan Dilawar Ramganj Mandi Visit: कोटा के के एक विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने मंत्री मदन दिलावर से शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से प्रधानचार्य को एपीओं कर दिया.
![Rajasthan News: शिक्षा मंत्री के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, बिना अनुमति गैरहाजिर अधिकारियों पर लिया ये एक्शन Rajasthan Education Minister Madan Dilawar surprise inspection of Ramganj Mandi Diet Bhavan ann Rajasthan News: शिक्षा मंत्री के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, बिना अनुमति गैरहाजिर अधिकारियों पर लिया ये एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/04/8f1a17c9bcc6de848f77c6d9e7a556b01707046489780651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक्शन मोड में है. मंत्री बनने के बाद मदन दिलावर लगातार प्रदेश के स्कूलों और शिक्षा विभाग से जुड़े संस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. मौके पर कमी पाए जाने या लापरवाही बरतने के खिलाफ सख्त एक्शन ले रहे हैं. मदन दिलावर रामगंजमंडी के दौरे पर जाते समय अचानक बिना सूचना के डाइट भवन पहुंच गए.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को अचानक देखकर मौके पर उपस्थित सभी कर्मचारी अधिकारी चौंक गए. इस दौरान मंत्री ने डाइट के कार्यवाहक प्रिंसिपल भवानी चोबदार के साथ भवन परिसर का निरीक्षण किया. टॉयलेट को गंदा देख मंत्री मदन दिलावर ने नाराजगी जाहिर की और स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. इसके बाद वे एक एक कक्ष में गए और वहां उपस्थित अधिकारी कर्मचारी से जानकारी ली.
अनुपस्थित अधिकारी पर हुए कार्रवाई
प्रशासनिक अधिकारी उमेश जोशी को कक्ष में ना पाकर मंत्री मदन दिलावर ने इसकी वजह पूछी, जहां उन्हें बताया गया कि वह बिना सूचना के और बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के वह अनुपस्थित हैं. इस पर मंत्री ने नाराजगी प्रकट करते हुए तुरंत उपस्थिति रजिस्टर में उनकी अब्सेंट लगाने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि जब पूरे विभाग को यह निर्देश दिया गया है कि बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के कोई भी अनुपस्थित नहीं रहेगा, फिर भी आदेशों की अवहेलना हो रही है. इसे बरदाश्त नहीं किया जाएगा.
मंत्री मदन दिलावर ने प्रधानाध्यापकों की ली क्लास
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डाइट भवन में चल रही जिले के प्रधानाध्यापकों के सेमिनार में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का परिचय लिया. प्रशिक्षणार्थियों से सवाल पूछा कि आदर्श प्रधानाध्यापक कैसा होता है? इस पर प्रधानाध्यापकों ने अपने-अपने उत्तर दिए. मदन दिलावर ने कहा, "आदर्श प्रधानाध्यापक को अपने आचरण और व्यवहार का बहुत ध्यान रखना चाहिए. बच्चे अपने शिक्षक के आचरण और व्यवहार को देख कर ही सीखते हैं. आप ही स्कूल में देर से आएगे तो बच्चे समय की पालना कैसे सीखेंगे."
स्वच्छता को लेकर मदन दिलावर ने दी चेतावनी
एक स्कूल का जिक्र करते हुए मदन दिलावर ने कहा कि जोधपुर के एक स्कूल में प्रधानाध्यापक के नाखून बढ़े हुए थे, सोचने वाली बात ये है कि वह बच्चों को नाखून काटने और हाथों की सफाई का पाठ कैसे पढ़ा सकता है. उन्होंने कहा, "हमें हमारे विद्यालय परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. प्रधानाध्यापक खुद विद्यालय परिसर की सफाई की पहल करें, जिससे बाकी स्टाफ और बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी और वह भी साफ सफाई में जुटेंगे." मंत्री मदन दिलावर ने चेतावनी दी कि जिनको विद्यालय परिसर की सफाई करने में संकोच हो वह बता दें, सफाई अभियान में कोताही बरदाश्त नहीं किया जाएगा.
महिला अपराध को लेकर दिये ये निर्देश
इस मौके पर स्कूलों में महिला अपराधों पर लगान लगाने को लेकर मंत्री मदन दिलावर ने कड़े निर्देश दिए. उन्होंने स्कूलों में छात्राओं से छेड़छाड़ पर गंभीर रुख दिखाते हुए संभागीय आयुक्त डॉक्टर प्रतिभा सिंह को रेप या छेड़छाड़ के दोषी शिक्षकों की अवैध संपत्ति, अतिक्रमण या गैरकानूनी निर्माण चिन्हित करने के निर्देश दिए है. जिससे ऐसी संपत्तियों को नेस्तनाबूद किया जा सके. मदन दिलावर ने कहा कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई जरुरी है, जिससे आरोपियों को सबक मिले.
ग्रामीणों की शिकायत महिला शिक्षक एपीओ
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर खैराबाद पंचायत समिति के बड़ोदिया कला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य को एपीओ कर दिया गया है. प्रधानाचार्य के विरुद्ध ग्रामीणों ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने इस बाबत मंत्री से शिकायत की थी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के जरिये जारी आदेश के तहत विद्यालय की प्रधानाचार्या रीता श्रीवास्तव को प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से मुख्यालय कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, जयपुर और अजमेर समेत इन जिलों में हुई बारिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)