Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री व जोधपुर प्रभारी मंत्री मदन दिलावर आज जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान मदन दिलावर ने अकबर और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस आतंकवादियों की पक्षधर है और दलितों की विरोधी है उनके नेता राहुल गांधी अमेरिका में जाकर कहते हैं कि हम ताकत में आएंगे तो आरक्षण को समाप्त कर देंगे.
राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मीडिया ने सवाल किया "कांग्रेस सरकार आती है अकबर महान पढ़ाया जाता है. बीजेपी की सरकार आती है तो महाराणा प्रताप महान पढ़ाया जाता है." इस बीच पढ़ने वाले बच्चे कंफ्यूज है.
'अकबर की महाराणा प्रताप से तुलना नहीं की जा सकती'
मदन दिलावर ने आगे कहा, ''अकबर कभी भी महान नहीं था. अकबर आतंकवादी था. आक्रांता था. देशद्रोही था. अकबर की महाराणा प्रताप महान से तुलना करना सही नहीं है. हमारे बच्चे कहीं कंफ्यूज नहीं है. इतिहास गवाह है. इतिहास को कोई झुठला नहीं सकता है. आप देखिए कांग्रेस तो हमेशा से ही आतंकवादियों की पक्षधर रही है.''
कांग्रेस पार्टी आतंकवादियों की हमेशा से पक्षधर रही
मंत्री मदन दिलावर ने ये भी कहा, "बटला हाउस में आतंकवादी मारे जा रहे थे और सोनिया गांधी फूट-फूट कर रो रहीं थी. यह मैं नहीं कहता राहुल गांधी कह रहे थे. कांग्रेसी आतंकवादियों को जी लगाकर सा लगाकर और कई तरह के सम्मानजनक शब्दों से नाम लेते हैं."
कांग्रेस पार्टी दलित व एससी एसटी के विरुद्ध में
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में जाकर कहा कि जब हम ताकत में आएंगे तो आरक्षण को खत्म कर देंगे. राहुल गांधी का इस तरह का बयान एससी एसटी दलित सभी के खिलाफ है. इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस में विश्वास है ही नहीं.
ये भी पढ़ें: 'लड़कियां आगे बढ़ती हैं तो देश भी आगे बढ़ेगा', MNIT के दीक्षांत समारोह में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू