Madan Dilawar Kota Visit: शिक्षा और पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर अपने अलग ही अंदाज की वहज से जाने जाते हैं और लगातार लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं. रामगंज मंडी में राजस्थान सरकार के शिक्षा और पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की वह इन दिनों कोटा प्रवास पर हैं. मंत्री दिलावर अचानक एक झुग्गी झोपड़ी में पहुंच गए, जहां उन्होंने गरीब परिवार के बीच भोजन किया. भोजन करने के बाद मंत्री मदन दिलावर ने परिवार जनों से बात की जिसमें मंत्री भावुक हो गए.
दिलावर ने निर्धन परिवार के बीच भोजन किया और कहा कि जब मां थीं तो उनके हाथो के भोजन का स्वाद ऐसा ही था, जैसा संतोष बाई ने भोजन करवाया. दिलावर ने कहा कि गरीब परिवार है लेकिन उनका मन धनवान है. मंत्री को भोजन करवाने में परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर छा गई. कैबिनेट मंत्री स्टील फैक्ट्री के सामने झुग्गी झोपड़ी में गरीब परिवार विशाल और उनकी पत्नी संतोष बाई के घर पहुंचे, जहां संतोष बाई ने मंत्री और उनके सहयोगियों को भोजन करवाया.
शिक्षा मंत्री ने किया संतोष बाई के घर भोजन
वही संतोष बाई ने कहा कि 5 बच्चे हैं. गरीब परिस्थितियों में होने से बच्चो की शिक्षा भी नहीं हो पा रही. घर भी कच्चा है. ऐसे में मंत्री ने संतोष बाई (Santosh Bai) की मांग पर अधिकारियों को निर्देश दिया और बच्चों की उच्च शिक्षा का भी आश्वासन दिया. संतोष बाई ने कहा कि कभी सोचा नहीं था की मंत्री हमारे घर आकर भोजन करेंगे. एक पल तो मुझे लगा भगवान मेरी झोपड़ी में आए हैं.
संतोष बाई ने मंत्री दिलावर से मकान का पट्टा बनाने की मांग की. ऐसे में मंत्री दिलावर ने मौके पर ही पालिका ईओ को परिवार के कच्चे मकान का पट्टा जारी कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी बनाने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने संज्ञान लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं गरीब परिवार में 5 बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए मंत्री ने भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: सीएम भजनलाल और मेवाड़ के युवराज लक्ष्यराज की मुलाकात, लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियों में हलचल तेज