Rajasthan Education News: इंसान ठान ले और कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकता है. पढ़ने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती, बस जज्बा ही काफी है. इसी बात को राजस्थान (Rajasthan) में उदयपुर (Udaipur) जिले के मारूवास वाण के 52 साल के राज सिंह सदाणा (Raj Singh Sadana) ने दसवीं की परीक्षा पास करके चरितार्थ कर दिखाया है. राज सिंह सदाणा भागल गांव के रहने वाले हैं. संयोग की बात यह है कि उनके पुत्र किशन सिंह ने नियमित अध्ययन कर करते हुए और पुत्री ममता कंवर और पिता राज सिंह ने ओपन के माध्यम से दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर एक अनूठा उदाहरण पेश किया है.
इस साल अपने बेटे और बेटी के साथ लक्ष्य प्राप्ति करने वाले राज सिंह उदयपुर सूचना केंद्र में लाइब्रेरी बियरर के पद पर 1991 से कार्यरत हैं. पारिवारिक जि़म्मेदारी के चलते आज से 35 साल पहले राज सिंह की पढाई छूट गई थी. वक्त का पहिया चलता रहा और राज सिंह 52 साल के हो गए. विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन से उन्होंने 10वीं की परीक्षा का फॉर्म भरा और परीक्षा पास की. राज सिंह अब उच्च माध्यमिक और फिर स्नातक में प्रवेश लेने के लिए भी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें- Palace on Wheels: पर्यटकों के लिए बहुत अच्छी ख़बर, राजस्थान में इस महीने से फिर से चलेगी 'पैलेस ऑन व्हील्स' ट्रेन
छात्रों को हर दिन पढ़ता देख मिला प्रोत्साहन
राज सिंह बताते हैं कि वे सूचना केंद्र उदयपुर में लाइब्रेरी बियरर के पद पर कार्यरत हैं. हर दिन यहां लाइब्रेरी में 150-200 स्टूडेंट्स अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी करने पहुंचते हैं. इस बीच राज सिंह अनुशासन बनाए रखने और दूसरी कार्यालयीय व्यवस्थाएं संभालते हैं. जब उन्होंने हर दिन इन छात्रों को ललक के साथ यहां पढ़ते देखा तो उनके मन में भी विचार आया कि क्यों न पढ़ाई की जाए. ऐसे में वे भी कभी लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स के साथ तो कभी अपने बेटा-बेटी के साथ पढ़ने बैठने लगे.
जानिए क्यों पदयात्रा करेंगे राज सिंह?
देखते ही देखते साल बीत गया और उन्होंने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से माध्यमिक शिक्षा की परीक्षा पास की. राज सिंह बताते हैं कि जीवन में लेट की सही, आखिरकार दसवीं पास करने का सपना पूरा हुआ. राज सिंह ने अपनी मेहनत और लगन के साथ भाग्य को भी आजमाया. उन्होंने मन्नत मांगी थी कि यदि वे उम्र के इस पड़ाव में दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर मारूवास-कठार स्थित आणना बावजी के मंदिर तक पदयात्रा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. राज सिंह की यह मन्नत पूरी हुई और शनिवार को वे पदयात्रा पर निकलेंगे.