Rajasthan News: अब सावित्री बाई फुले लाइब्रेरी में कैंडिडेट्स कर सकेंगे कांपटीटिव एग्जाम्स की तैयारी, मिलेंगी ये सुविधाएं
Savitribai Phule Library Rajasthan: राजस्थान की सावित्री बाई फुले वाचनालयों में अब कैंडिडेट्स कांपटीटिव एग्जाम्स की तैयारी कर सकेंगे. यहां बहुत सी सुविधाओं के साथ ही कंसल्टेंट भी नियुक्त किए जाएंगे.
Rajasthan Education News: अब राजस्थान (Rajasthan) के कैंडिडेट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. उन्हें आसानी से लाइब्रेरी में ही इन कांपटीटिव एग्जाम्स की तैयारी के लिए जरूर सामान और माहौल दोनों उपलब्ध होगा. इसके लिए रास्थान की गहलोत सरकार ने मंजूरी दे दी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक और अहम फैसला लिया है. अब लाइब्रेरी में भी कॉम्पीटीटिव एग्जाम्स की तैयारी की जा सकेगी.
यहां कर सकेंगे एग्जाम्स की तैयारी -
प्रदेश के सभी सावित्री बाई फुले वाचनालयों (Savitribai Phule Libraries, Rajasthan) में प्रतियोगी साहित्य, कम्प्यूटर, प्रिंटर, टेबल, कुर्सी, डिस्पले रैक्स ग्लास विण्डो वगैरह सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध रहेगी. इस प्रकार कैंडिडेट्स आसानी से उपलब्ध संसाधनों का फायदा उठा सकेंगे.
प्रस्ताव को मिली मंजूरी -
इसके लिए सरकार (Rajasthan Government) ने प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है. साथ ही सीएम गहलोत ने हर सावित्री बाई फुले वाचनालय में एक परामर्शदाता की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. इस मंजूरी से प्रदेश में कुल 33 वाचनालय परामर्शदाताओं के पदों का सृजन होगा.
2.33 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत -
सीएम गहलोत ने वाचनालयों के लिए उक्त सामग्री खरीदने तथा परामर्शदाताओं के पारिश्रमिक के लिए कुल 2.33 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को स्वीकृति दी है. बता दें कि बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को अच्छे माहौल में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक जिले में सावित्री बाई फुले वाचनालय स्थापित करने की घोषणा की थी.
अन्य घोषणाएं भी की –
इस मौके पर राजस्थान के सीएम ने कुछ अन्य घोषणाएं भी कि जैसे आमजन के बेहतर स्वास्थ्य और किसानों के प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ते रूझान को ध्यान में रखते हुए जैविक खेती मिशन के क्रियान्वयन के लिए 6 प्रयोगशालाओं के लिए 54 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है.
बता दें कि साल 2022-23 की बजट घोषणा में मिशन-2 (जैविक खेती मिशन) के अंतर्गत कोटा और जोधपुर में 2 फूड टेस्टिंग लैब कृषि विपणन विभाग के माध्यम से और अजमेर, बीकानेर, उदयपुर एवं भरतपुर में 4 जैविक प्रमाणीकरण लैब कृषि विभाग के माध्यम से स्थापित किए जाने की सहमति प्रदान की गई थी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI