Rajasthan VDO & House Keeper Exam 2022 On The Same Day: राजस्थान (Rajasthan) के इन परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) द्वारा वीडीओ और हाउसकीपर परीक्षा 2022 (Rajasthan VDO & House Keeper Exam 2022) के लिए फ्री बस सुविधा (Rajasthan Roadways Free Bus Service) दी जा रही है. दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB VDO & House Keeper Exam 2022) की ये दोनों बड़ी परीक्षाएं एक ही दिन 09 जुलाई 2022 को आयोजित हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों परीक्षाओं में करीब दो लाख कैंडिडेट्स भाग ले रहे हैं. इन्हें परीक्षा केंद्र पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने रोजवेज बसों में छात्रों को फ्री में सफर करने की सुविधा देने की घोषणा की है.
ऐसे उठा पाएंगे इस सुविधा का लाभ –
राजस्थान वीडीओ और हाउस कीपर भर्ती परीक्षा (Rajasthan RSMSSB VDO & House Keeper Exam 2022 Free Roadways Bus Service) के लिए फ्री रोडवेज बस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कैंडिडेट्स के पास एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी होनी चाहिए. इसे दिखाकर वे बस में फ्री में सफर कर सकते हैं.
इन तारीखों पर मिलेगी सुविधा –
फ्री बस सुविधा का लाभ 8 से 10 जुलाई 2022 तक उठाया जा सकता है. 09 जुलाई को पेपर है और उसके एक दिन पहले और एक दिन बाद कैंडिडेट्स फ्री में सफर कर सकते हैं.
बता दें कि विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर एग्जाम यानी राजस्थान वीडीओ परीक्षा का आयोजन नौ जुलाई को सुबह दस से दोपहर बारह के बीच किया जाएगा. जबकि हाउस कीपर भर्ती परीक्षा आयोजित होगी दोपहर तीन से शाम छ बजे तक. परीक्षा के संबंध में कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI