Rajsamand News: राजसमंद में गर्मी बढ़ने से जानवर कर रहे शहरों का रुख, साथ दिखे तेंदुआ और मोर
Jalore News: राजसमंद में भीषण गर्मी के बीच एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. तेंदुआ के पास मोर अटखेली करता देखा गया. गर्मी इतनी अधिक थी कि तेंदुआ बस लेटी रही और उसने कोई शिकार नहीं किया.
![Rajsamand News: राजसमंद में गर्मी बढ़ने से जानवर कर रहे शहरों का रुख, साथ दिखे तेंदुआ और मोर Rajasthan effect of heat in Rajsamand peacock was seen playing with leopard he did not hunt ANN Rajsamand News: राजसमंद में गर्मी बढ़ने से जानवर कर रहे शहरों का रुख, साथ दिखे तेंदुआ और मोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/57fc38f7dec76bf724a466b512ca6369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajsamand News: राजस्थान में गर्मी का तांडव हो रहा है. गुरुवार के तापमान की बात करें तो राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान जालोर जिले में 45.2 डिग्री रहा. इस गर्मी से लोगों का जनजीवन तो प्रभावित हो ही रहा है लेकिन इसका असर वन्यजीवों पर भी पड़ रहा है. जंगलों में खाने-पीने की कमी से जूझ रहे वन्यजीव शहरों की तरफ रुख कर रहे हैं. वन्यजीव पर गर्मी का असर किस हद तक है ऐसी तस्वीर राजसमंद जिले से सामने आई. इसी जिले में हफ्ते में दो बार तेंदुए को सर्किट हाउस के पास देखा गया है.
मोर शिकार से बच गया
मेवाड़ में तेंदुओं की भरमार है. यहां पर आबादी क्षेत्र में कई बार तेंदुए को देखा गया. यहीं नहीं लोगों पर हमले की घटनाएं भी हुई. लेकिन राजसमंद से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर सब चौंक गए. तस्वीर राजसमंद जिले से 15 किमी दूर मोरचना बोरज की पहाड़ियों से सामने आई. यहां 4 साल की एक मादा तेंदुआ गर्मी और लू से इतनी पस्त हुई कि पहाड़ियों पर गर्मी की छांव में बैठ गई. जिले का पारा 41 डिग्री से अधिक था. तेंदुआ के पास ही मोर अटखेली करता रहा. लेकिन गर्मी इतनी अधिक थी कि वो बस लेटी रही. तेंदुआ के पास मोर का झुंड था फिर भी वो वहां से हटा नहीं क्योंकि मादा तेंदुआ ने कोई हलचल नहीं की.
Dausa News: टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारियों पर भड़की महिला, खुद को विधायक की बहू बता किया हंगामा
प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी हवाएं लगातार प्रभावी बनी हुई है इस कारण कई शहरों में लू के हालात बने हैं और तापमान में भी बढ़ोतरी जारी है. गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. यहीं नहीं मौसम विभाग से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)