Rajsamand News: राजस्थान में गर्मी का तांडव हो रहा है. गुरुवार के तापमान की बात करें तो राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान जालोर जिले में 45.2 डिग्री रहा. इस गर्मी से लोगों का जनजीवन तो प्रभावित हो ही रहा है लेकिन इसका असर वन्यजीवों पर भी पड़ रहा है. जंगलों में खाने-पीने की कमी से जूझ रहे वन्यजीव शहरों की तरफ रुख कर रहे हैं. वन्यजीव पर गर्मी का असर किस हद तक है ऐसी तस्वीर राजसमंद जिले से सामने आई. इसी जिले में हफ्ते में दो बार तेंदुए को सर्किट हाउस के पास देखा गया है.


मोर शिकार से बच गया


मेवाड़ में तेंदुओं की भरमार है. यहां पर आबादी क्षेत्र में कई बार तेंदुए को देखा गया. यहीं नहीं लोगों पर हमले की घटनाएं भी हुई. लेकिन राजसमंद से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर सब चौंक गए. तस्वीर राजसमंद जिले से 15 किमी दूर मोरचना बोरज की पहाड़ियों से सामने आई. यहां 4 साल की एक मादा तेंदुआ गर्मी और लू से इतनी पस्त हुई कि पहाड़ियों पर गर्मी की छांव में बैठ गई. जिले का पारा 41 डिग्री से अधिक था. तेंदुआ के पास ही मोर अटखेली करता रहा. लेकिन गर्मी इतनी अधिक थी कि वो बस लेटी रही. तेंदुआ के पास मोर का झुंड था फिर भी वो वहां से हटा नहीं क्योंकि मादा तेंदुआ ने कोई हलचल नहीं की.


Dausa News: टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारियों पर भड़की महिला, खुद को विधायक की बहू बता किया हंगामा


प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी हवाएं लगातार प्रभावी बनी हुई है इस कारण कई शहरों में लू के हालात बने हैं और तापमान में भी बढ़ोतरी जारी है. गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. यहीं नहीं मौसम विभाग से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला, अधिकारी के घर से 4 करोड़ कैश और कई लग्जरी गाड़ियां बरामद, सर्च जारी