Rajasthan: भरतपुर में पकड़े गए 8 बांग्लादेशी नागरिक, गहन जांच में जुटी पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस
Bharatpur News: भरतपुर में मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए 8 बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi Citizens) को पुलिस के सहयोग से पकड़ा है.
![Rajasthan: भरतपुर में पकड़े गए 8 बांग्लादेशी नागरिक, गहन जांच में जुटी पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस rajasthan eight bangladeshi citizens arrested in bharatpur, know in details ann Rajasthan: भरतपुर में पकड़े गए 8 बांग्लादेशी नागरिक, गहन जांच में जुटी पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/c160a7ea5ec6e4d2194be1f2cafbc3ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Eight Bangladeshi Citizens Arrested: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में सेना की गुप्तचर शाखा ने भुसावर क्षेत्र के क्रेशर जोन स्थित विनायक क्रेशर पर अवैध रूप से रह रहे एक बंगलादेशी नागरिक रजाउल के पकड़ा था. बंगलादेशी नागरिक की निशानदेही और पूछताछ के बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi Citizens) को पुलिस के सहयोग से पकड़ा है. राजस्थान के भरतपुर जिले में बॉर्डर क्रॉस कर हिंदुस्तान में अवैध तरीके से रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिकों का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. इन सभी कोर्ट के समक्ष पेश कर बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. ये सभी बांग्लादेशी अवैध तरीके से यहां रह रहे थे. इतना ही नहीं इन सभी ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) सहित पैन कार्ड (Pan Card) भी फर्जी तरीके से बनवा रखे हैं. फिलहाल, पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस (Military Intelligence) इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
बनवा रखे थे आधार और पैन कार्ड
सेना की गुप्तचर शाखा ने भुसावर क्षेत्र के क्रेशर जोन स्थित विनायक स्टोन क्रेशर से शनिवार को संदिग्ध अवस्था में मजदूर के रूप में कार्य कर रहे एक बंगलादेशी नागरिक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी. बांग्लादेशी नागरिक फर्जी तरीके से आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा कर अपनी पहचान छिपाते हुए क्रेशर पर नौकरी कर रहा था. सूचना पर पहुंची मिलिट्री इंटेलिजेंस और भरतपुर के अधिकारियों ने पूछताछ की बांग्लादेशी नागरिक संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद उसे भुसावर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
ऐसे पार किया बॉर्डर
मिलिट्री की गुप्तचर शाखा के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में उसने खुद को रजाउल खान पुत्र खोखा खान उम्र 22 साल निवासी सताबगंज जिला दिनाजपुर बांग्लादेश का निवासी होना बताया था. उसने बताया कि करीब 8 साल पहले 13 साल की उम्र में वो आर्थिक हालात खराब होने के कारण भारत बार्डर पर एक दलाल के सम्पर्क में आया, जिसने बॉर्डर क्रॉस करवाकर दिल्ली पहुंचा दिया. दलाल ने हरियाणा के मेवात क्षेत्र के ताबडू सोना में एक क्रेशर पर मुनीम से 8 या 9 हजार रुपये लेकर उसे उनके हवाले छोड़ गया. उसके बाद वो राजस्थान के करौली, मध्य प्रदेश के ग्वालियर समेत कई जगहों पर क्रेशरों पर कार्य करने के बाद भरतपुर जिले के रुदावल फिर भुसावर क्षेत्र के विनायक स्टोन क्रेशरों पर कार्य करने लगा.
ये हैं नाम
मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस ने पकड़े गए बांग्लादेशी की निशानदेही और पूछताछ के बाद जिले में रह रहे 8 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन लोगों ने यहां पैसे देकर आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाए साथ ही फर्जी तरीके से सिम भी खरीद ली. अब आर्मी और पुलिस ई-मित्र संचालकों से भी पूछताछ में जुटी हुई है. मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मजदूर बनकर रह रहे विकास सिंह, सिपोर्न खान, रेपोन खान, आलम इस्लाम, मोहम्मद नईम इस्लाम, मोहम्मद शब्बीर हुसैन और साजन बाबू को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)