Rajasthan Crime News: राजस्थान के बूंदी (Bundi) में एक बुजुर्ग महिला के पैर काट कर चांदी के कड़े को ले जाने का मामला सामने आया है. इतनी दरिंदगी और क्रूरता देख लोगों की रूह कांप उठी. बूंदी के नैंनवा क्षेत्र में कीरो का झोपड़ा इलाके में 80 साल की बुजुर्ग महिला को महज एक चांदी (Silver) के कड़े के लिए जिंदगी भर के लिए अपाहिज कर दिया गया. बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थी, इसका फायदा उठाकर घर पर वैहशी दरिंदे घुस आए और महिला का पैर अलग कर दिया, जिसको सोचने भर से रूह कांप जाती है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है.


घर में रखी दांतली से ही काट दिया पैर
लुटेरों ने चांदी के कड़ों के लिए एक पत्रकार के घर में घुसकर उसकी वृद्ध मां के पैर काट दिए. लुटेरों ने कीरो का झोपड़ा निवासी 80 वर्षीय वृद्धा उच्चबी बाई को पहले गला दबाकर बेहोश किया. उसके बाद मूंह पर कपड़ा बांध दिया बाद में पैर काटकर चांदी की कड़ियां खोलकर फरार हो गए. वृद्धा के पुत्र पत्रकार तुलसीराम सैनी ने बताया की मेरी मां उच्चबी बाई बीती रात को घर पर सो रही थी. लुटेरों ने कमरे में रखी दांतली से पैर काटकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस खौफनाक वारदात के बाद दरिंदे फरार हो गए. सूचना पर थानाधिकारी बाबूलाल मीना ने मय जाप्ते के मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.


वारदात के बाद क्षेत्र में गुस्सा व भय
एसपी जय यादव से तुलसीराम ने 24 घंटें में आरोपियों को तलाश कर गिरफ्तार करने की मांग की है. वारदात को लेकर मीडिया कर्मियों में भी गुस्सा है. वहीं पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने भी वारदात की निंदा की है. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें: 
Alghoza: राजस्थान का राज्य वाद्ययंत्र है अल्गोजा, DJ कल्चर में धीरे-धीरे खत्म हो रहा चलन


Congress Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद की अटकलों के बीच सचिन पायलट बोले- राजनीत‍ि में जो दिखता है वह होता नहीं