(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Election 2023: बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का गहलोत सरकार पर हमला, 66 हजार करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप
Rajasthan Elections 2023: बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले हुए हैं. इनमें 27 हजार करोड़ का खदान घोटाला और 20 हजार करोड़ का बजरी घोटाला शामिल है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू जारी है. इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर खदान घोटाले सहित हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया. भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने 66 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले किए हैं.
'भ्रष्टाचार पर सीएम चुप'
किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा,"मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांधीवाद के नाम पर महात्मा गांधी को धोखा दे रहे हैं क्योंकि उनकी सरकार राजस्थान के इतिहास में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है." उन्होंने सवाल किया, "मुख्यमंत्री खुद को गांधीवादी कहते हैं लेकिन इतने सारे घोटालों के बाद भी वह चुप कैसे रह सकते हैं? वह कैसे कहते रहते हैं कि भ्रष्टाचार के प्रति उनकी जीरो टॉलरेंस (शून्य बर्दाश्त) है."
66 हजार करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप
बीजेपी सांसद ने कहा, "कांग्रेस शासन के दौरान 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले हुए हैं. इनमें 27 हजार करोड़ रुपये का खदान घोटाला और 20 हजार करोड़ रुपये का बजरी घोटाला शामिल है." मीणा ने जल जीवन मिशन 'घोटाले' सहित कई घोटालों में राज्य के मंत्रियों, नौकरशाहों और विधायकों की संलिप्तता का आरोप लगाया. मीणा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री गहलोत और उनके मंत्री और नौकरशाह शायद राजस्थान के इतिहास में सबसे भ्रष्ट हैं.
कैलाश चौधरी ने भी सरकार को घेरा
किरोड़ी लाल मीणा के अलावा केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी गहलोत सरकार को जमकर घेरा. चौधरी ने कहा कि इनकी ही सरकार में इनके मंत्री धरना दे रहे हैं तो विधायक मुंडन करवा रहे हैं, कहीं ना कहीं जनता में आक्रोश है. उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी के समय राजस्थान अग्रणी प्रदेशों में था, लेकिन आज पिछले पायदान पर पहुंच गया. भ्रष्टाचार, पेपर लीक, दलितों पर अत्याचार व बलात्कार में राजस्थान एक नंबर पर पहुंच गया है. किसान, बेरोजगारों और युवाओं के साथ धोखा हुआ है. अशोक गहलोत ने जनता से वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए हैं. भ्रष्टाचार के मामले में इन्हीं के सरकार के विधायक मुंडन करवा रहे हैं. दूसरी तरफ मंत्री ही हड़ताल और विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें