Rajasthan Election 2023: राजस्थान के कोटा जिले की 6 विधानसभा में कुल 14,45,506 मतदाता हैं. इसमें युवाओं की संख्या सबसे अधिक है, लेकिन मजे की बात यह है कि इन वोटर्स में 153 वोटर्स ऐसे हैं जो 100 साल से अधिक उम्र के हैं. इन वृद्धों में 44 पुरुष एवं 109 महिलाएं 100 वर्ष से अधिक उम्र की हैं. जिला प्रशासन द्वारा इन वृद्धों को मतदान करवाने के लिए भी तैयारियां कर ली है. इन बुजुर्गों में आज भी मतदान करने का जोश बरकरार है.
कोटा जिले की 6 विधानसभा में कुल 153 बुजुर्गों में सबसे अधिक लाडपुरा विधानसभा में 41 वृद्ध मतदाता है, जिसमें से 12 पुरुष और 29 महिलाएं हैं, जबकी सबसे कम शतायु मतदाता पीपल्दा विधानसभा में हैं. यहां 2 पुरुष और 13 महिलाएं हैं, जबकि सांगोद में कुल 100 वर्ष वाले मतदाता 17 हैं जिसमें 5 पुरुष और 12 महिलाएं हैं. इसी तरह कोटा उत्तर में 34 बुजुर्ग मतदाता है जिसमें 11 पुरुष और 23 महिलाएं हैं. वहीं कोटा दक्षिण विधासभा में कुल 23 मतदाता 100 वर्ष से अधिक के हैं इनमें 11 पुरुष और 12 महिलाएं हैं. रामगंजमंडी में भी 23 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं जिसमें 3 पुरुष और 20 महिलाएं हैं.
घर से वोट डालने की होगी सुविधा
निर्वाचन अधिकारी की टीम के सदस्य इन बुजुर्गों के घर पहुंच रहे हैं और स्थिति की जानकारी कर रहे हैं, ताकि यह ज्ञात हो सके की कौन मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंच पाएगा. इसके बाद उनके लिए घर पर ही वोट डालने की व्यवस्था के तहत प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है. युवाओं के साथ वृद्धों को भी मतदान करवाने के लिए निर्वाचन विभाग पूरा प्रयास कर रहा है.
राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग
राजस्थान में विधानसभा की सभी 200 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी. मतदान की तारीख 25 नवंबर है. पहले चुनाव आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 23 नवंबर की तारीख का एलान किया था. लेकिन इस दिन होने वाली हजारों शादियों को मद्देनजर चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला हुआ और इसे 25 नवंबर कर दिया गया. कई सामाजित संगठनों ने इसकी मांग की थी. नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.