(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP Meeting in Jaipur: आज जयपुर पहुंचेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन को टास्क देकर जीत का फॉर्मूला तैयार करेगी पार्टी
Rajasthan Politics: 20 मई को पीएम मोदी का वर्चुअल भाषण होगा. इसी दिन BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. पार्टी सभी प्रदेशों में संगठन को कामकाज देकर चुनावों की जीत के फार्मूले की नींव तैयार करेगी.
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) स्थित पांच सितारा होटल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मंथन होगा. बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, महामंत्रियों की बैठक दिल्ली रोड स्थित एक होटल में दो दिन तक चलेगी. इस बैठक में 20 मई को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का वर्चुअल भाषण होगा. इसी दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) संबोधित करेंगे. पहले दिन करीब चार सत्र प्लान किए गए हैं.
जीत का फॉर्मूला तैयार होगा
हालांकि 21 मई को तय हो जाएगा कि प्रदेश और राष्ट्रीय संगठन को मजबूती के लिए किन-किन बिंदुओं पर काम करना होगा. पार्टी सभी प्रदेशों में संगठन को कामकाज देकर चुनावों की जीत के फार्मूले की नींव तैयार करेगी. हालांकि संगठन की वर्किंग गाइडलाइन के जरिए लगातार सभी प्रदेशों में फॉलो कराई जा रही है लेकिन लंबे समय बाद ये सब बातें एक मंच पर होंगी.
Gyanvapi Masjid Case: अखिलेश यादव बोले- बीजेपी कुछ भी करवा सकती है, अंधेरे में अयोध्या में...
बैठक 20 से 21 मई को जयपुर में
इस बैठक की चर्चाओं में संगठन की मजबूती को एजेंडे के रूप में लिया गया है. उदाहरण के तौर पर पन्ना प्रमुखों, शक्ति केंद्र, मंडल, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए क्या-क्या अपडेट वर्किंग स्टाइल अपनाई जाए. संगठन के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय धारा के अनुरूप देशभर में कैसे काम कराया जाए. बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेशाध्यक्षों की बैठक 20 से 21 मई को जयपुर में होगी. करीब 20 साल बाद प्रदेश को इस तरह की बैठक के लिए मेजबानी का मौका मिला है.
आज शाम पहुंचेंगे नड्डा
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 मई यानी आज शाम छह बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से दिल्ली रोड स्थित होटल तक 75 वेलकम गेट बनाए जाएंगे. हर गेट पर मोदी सरकार की योजनाओं को लगाया जाएगा. पांच जगहों पर नड्डा का अलग-अलग थीम पर वेलकम होगा. गांधी सर्किल पर महिलाएं केसरिया साड़ी के साथ स्वागत करेंगी तो ट्रांस्पोर्ट नगर आदि जगह पर केसरिया साफे पहने कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.