आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, हर वर्ग इसमें अपनी सहभागिता निभाते हुए लोकतंत्र के इस पर्व को मनाए और एक सशक्त सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाए. जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढाने और लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. लोकतन्त्र में हर एक मत का महत्व है और प्रत्येक मतदाता को जागरूक कर उनको प्रोत्साहित कर मतदान करवाने का जिला प्रशासन प्रयास करेगा. इसी के चलते सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ट्रांसजेंडर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. 


45 किंनरों के परिचय पत्र जारी किए
विभाग के संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि जिले में 45 ट्रांसजेंडर को अब तक चिन्हित कर परिचय पत्र जारी किए गए हैं. उन सभी का मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जा चुका है और किन्नर समाज द्वारा जब भी किसी परिवार के शुभ अवसर पर सहभागिता की जाएगी वो उन्हें मतदान करने का संकल्प भी दिलवाएंगे.


किन्नर ने कहा 50 साल से चुनाव होते देख रहे हैं, पहली बार मतदान करेंगे
विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर की ईआरओ सपना कुमारी ने कहा कि यादि अभी भी किसी का मतदाता सूची में नाम नही जुड़ा हो तो वो अपना नाम जुड़वा सकते हैं. कार्यक्राम में तारा बाई किन्नर ने कहा कि वो विगत 50 वर्ष से चुनाव कार्यक्रम को संचालित होते देख रही हैं, पर पहली बार चुनाव से पहले वोट डालने के बारे में जानकारी दी जा रही हैं जो सराहनीय है. रीना किन्नर ने कहा कि मोबाइल ऐप पर चुनाव संबंधी समस्त जानकारी उपलब्ध होने से बहुत उपयोगी साबित होगा. मनीषा किन्नर ने कहा कि इस बार किन्नर समाज मतदान में पीछे नहीं रहेगा और कोटा के 45 ही किन्नर मतदान करेंगे.
 
मोबाइल एप की जानकारी भी दे रहा प्रशासन 
जिला निर्वाचन अधिकारी ओ पी बुनकर ने अधिकाधिक मतदान हो इसके लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि समाज का वो वर्ग जिनकी मतदान में पूर्ण भागीदारी नही होती हैं,उनको निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़कर उनका मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर मतदान तिथि को मतदान करवाएंगे तभी उनकी लोकतन्त्र में सहभागिता हों सकेगी. जिला स्वीप नोडल अधिकारी एव मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कोटा ममता तिवाड़ी ने चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी मोबाइल एप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में I.N.D.I.A. गठबंधन में दरार! सपा ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?