Rajasthan News: कोटा में नई मतदाता सूचियों के आते ही नए-नए समीकरण बन रहे हैं. नए मतदाताओं की संख्या बढ़ी है और इनमें सबसे अधिक युवा हैं. इसलिए कहा जा सकता है इस बार यदि कोई नैया पार कर सकता है तो वह युवा ही है. युवाओं को रिझाने के लिए पार्टियां अब तेजी से सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं. जहां अपनी उपलब्धियां बता रही हैं तो विपक्षी पार्टियों की खामियां गिनाई जा रही है.


कोटा जिले की 6 विधानसभा क्षेत्र में 18 वर्ष से 39 वर्ष के मतदाता कुल मतदाताओं का 50 प्रतिशत हैं. वहीं 7 लाख 19 हजार 72 युवा पहली बार वोट डालेंगे. इस बार राजनैतिक पार्टियां युवाओं को अपनी और खींचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया का इस बार भरपूर सहयोग लिया जा रहा है. 


6 विधानसभाओं में कुल 14,45,506 वोटर्स


कोटा जिले में मतदाता सूची में 18 व 19  वर्ष के मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कोटा जिले के युवाओं की बात करें तो 20 से 29 वर्ष के 3,404,95 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि 30 से 39 वर्ष के 3,293,22 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कोटा जिले की 6 विधानसभाओं में कुल मतदाताओं 14,45,506 में से तकरीबन आधे यानी 7 लाख 19,072 युवा मतदाता हैं. इसमें सबसे अधिक मतदाता 3,40,495 युवाओं के 20 से 29 आयु वर्ग है. इसके बाद सबसे अधिक मतदाता 30 से 39 आयु वर्ग में 3,29,322 है. ऐसे में इस बार युवाओं के हाथ प्रत्याशियों का भविष्य रहेगा. 


वहीं कोटा जिले की 6 विधानसभा में से सबसे हॉट सीट व कोटा की सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा सीट में कोटा उत्तर विधानसभा अपना अलग ही महत्व रखती है. कोटा उत्तर विधानसभा से राजस्थान के कांग्रेस से कद्दावर नेता यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) आते हैं. वहीं भाजपा से प्रहलाद गुंजल आते हैं. दोनों का ही अपना जनाधार है. इस बार भी इस सीट पर मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है.



ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बूंदी विधानसभा सीट पर इस बार होगा 'घमासान', कम वोट से मिली जीत के बाद पार्टी है अलर्ट