राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, जल्दी ही आचार संहिता लगने वाली है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जुट गई है तो निर्वाचन विभाग द्वारा भी चुनाव की तैयारी की जा रही है. विगत दिन अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. राजनीतिक दलों के सामने मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया.
राजस्थान में 19 नये जिले बनाये गये हैं. भरतपुर जिले के दो भाग करते हुए डीग को नया जिला बनाया है. डीग जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र कुम्हेर - डीग ,नगर और कामा आते है. डीग जिले में कुल 7 लाख 67 हजार मतदाता है, जिनमे 4 लाख 09 हजार 115 पुरुष मतदाता है और 3 लाख 58 हजार 704 महिला मतदाता है अगर बात करें थर्ड जेंडर को तो 06 मतदाता थर्ड जेंडर भी है. डीग जिले में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 719 मतदान केंद्र बनाये गए है.
मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही कभी भी आचार संहिता लग सकती है. आचार संहिता लगने के बाद राज्य में सरकारी योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने पर रोक लग जाएगी और राजनीतिक पार्टियों द्वारा सरकारी सुविधाओं और फंड को प्रयोग करने पर भी रोक लग जाएगी. डीग जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 2 लाख 64 हजार मतदाता अपने मतों को प्रयोग कर विधायक को चुनेंगे कामां में 1 लाख 41 हजार 500 पुरुष मतदाता है और 1 लाख 23 हजार 12 महिला और 4 थर्ड जेंडर मतदाता है.