राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 25 नवम्बर को होना है. शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराने के लिए केंद्र से बीएसएफ और सीआरपीएफ की कंपनी भरतपुर पहुंच गई है. भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट पर मतदान कराने के लिए बूथों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे जिससे चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न हो.
बीएसएफ की और सीआरपीएफ की कंपनियां पहुंची भरतपुर
भरतपुर जिले की सातों विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्र से लगभग 32 कंपनियां बीएसएफ की और 5 कंपनियां सीआरपीएफ की भरतपुर आ गई है. सातों विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है.
7000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अधिकारी संभालेंगे मोर्चा
भरतपुर जिले की सातों विधानसभा सीट पर चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए केंद्र से आई 37 कंपनियों सहित होमगार्ड,जीआरपी,एसटीएफ सहित लगभग 7000 हजार सुरक्षाकर्मी शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मोर्चा संभालेंगे.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है की 25 नवम्बर को राजस्थान में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. विधानसभा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता व्यापक प्रबंध भरतपुर पुलिस द्वारा किये गए है. 37 कंपनियां बीएसएफ की सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज की हमें प्राप्त हुई है जिनका प्रयोग क्रिटिकल लोकेशन और क्यूआरटी के तौर पर किया जायेगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 10 क्यूआरटी टीमें रहेंगी लगभग 65 क्यूआरटी टीमें जिले में तैनात की जाएगी. इसके साथ ही इंटर स्टेट बॉर्डर इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर लगभग 40 नाके संचालित रहेंगे. अंतर्राज्यीय बॉर्डर को पूर्णतया सील किया जाएगा. ड्राई डे रहेगा इसके लिए जिला विशेष टीम डीएसटी सतर्क है. वह इंटेलिजेंस के आधार पर काम कर रही है, जहां भी अवैध शराब की सूचना और शिकायत मिलेगी उसके विरुद्ध भी जिला पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में लगभग 7000 पुलिसकर्मी अधिकारी सभी मिलकर तैनात किये जा रहे हैं.
संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथ पर सीएपीएफ के 4 पुलिसकर्मी हथियारबंद अतिरिक्त तैनात किये जायेंगे. जहां पर बूथों की संख्या 4 या 4 से अधिक है वहां पर 10 पुलिसकर्मी सीएपीएफ के हथियारबंद तैनात किये जायेंगे.