Rajasthan Election 2023: उदयपुर की आठ सीट पर 95 प्रत्याशियों का नामांकन, AAP-BSP समेत ये पार्टियां भी चुनावी दंगल में
Rajasthan Elections: उदयपुर जिले की आठ विधानसभा में प्रमुख पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और एक सीट पर जनता सेना सहित कुल 17 प्रत्याशी, अन्य पार्टियों के 43 प्रत्याशी और 35 निर्दलियों ने नामांकन दाखिल किया.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन रहा. इस बीच पार्टियों में कई तरह की उठापटक देखी गई. कई नेताओं ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने की वजह से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया. इसी में उदयपुर (Udaipur) जिले की आठ विधानसभा सीटों की बात करें तो, यहां 95 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें प्रमुख पार्टियों में बीजेपी, कांग्रेस तो हैं ही इसके अलावा आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, जनता सेना सहित अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी मैदान में उतरे. आठ विधानसभा में प्रमुख पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और एक सीट पर जनता सेना सहित कुल 17 प्रत्याशी, अन्य पार्टियों के 43 प्रत्याशी और 35 निर्दलियों ने नामांकन दाखिल किया. जानिए कौनसी पार्टी के प्रत्याशी ने कहा से भरा नामांकन है.
उदयपुर शहर विधानसभा
प्रमुख पार्टी: बीजेपी से ताराचंद जैन, कांग्रेस से पार्टी गौरव वल्लभ ने नामांकन भरा है.
निर्दलीय: सुरेंद्र सिंह शेखावत, फतहलाल शर्मा, आशु अग्रवाल, दीपक रावल, प्रमोद कुमार वर्मा, अर्जुन उपाध्याय, मदनलाल चौबिसा, गुणवंती जोशी ने नामांकन भरा है.
अन्य पार्टियां: भारतीय आदिवासी पार्टी से तुसलीराम गमेती, आम आदमी पार्टी से मनोज, बहुजन मुक्ति पार्टी से नरबदा भाटी, बहुजन समाज पार्टी से राजकुमार, इंडियन पीपल ग्रीन पार्टी से भूरी सिंह, पहचान पीपल पार्टी से मोहम्मद वाहिद खान, लोक जन संघर्ष पार्टी से भावेश, राष्ट्रीय लोक सेवक पार्टी से सूर्यवीर सिंह. इसके साथ ही आठ अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों ने भी नामांकन भरा है.
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा
प्रमुख पार्टियां: बीजेपी से फूल सिंह मीणा, कांग्रेस से विवेक कटारा ने नामांकन भरा है.
निर्दलीय: फूला, शोभालाल गमेती ने नामांकन भरा है.
अन्य पार्टियां: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से गेबी लाल डामोर, आम आदमी पार्टी से हीरालाल पारगी, बहुजन समाज पार्टी से खेमराज, भारत आदिवासी पार्टी से अमित खराड़ी ने नामांकन भरा है.
वल्लभनगर विधानसभा
प्रमुख पार्टियां: बीजेपी से उदयलाल डांगी, जनता सेना से दीपेंद्र कुंवर, कांग्रेस से प्रीति शक्तवाता ने नामांकन भरा है.
निर्दलीय: बाबूलाल किर, डाली डांगी, नरेंद्र, रूपलाल मेनारिया ने नामांकन भरा है.
अन्य पार्टियां: बहुजन समाज पार्टी से सुरेश कुमार, भारत आदिवासी पार्टी से सुख संपत बागड़ी ने नामांकन भरा है.
मावली विधानसभा
प्रमुख पार्टियां: बीजेपी से कृष्ण गोपाल पालीवाल, कांग्रेस से पुष्करलाल डांगी ने नामांकन भरा है.
निर्दलीय: दिनेश पुरोहित, सीताराम बाबा, प्रवीण सिंह आसोलिया, कुलदीप सिंह चुंडावत ने नामांकन भरा है.
अन्य पार्टियां: बहुजन समाज पार्टी से राजकुमार, भारत आदिवासी पार्टी से अंगूरलाल भील, जनता सेना राजस्थान से राजूपुरी गोस्वामी, शिव सेना से रामलाल गुर्जर, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से जीव राम शर्मा ने नामांकन भरा है.
गोगुंदा विधानसभा
प्रमुख पार्टियां: बीजेपी से प्रताप लाल भील, कांग्रेस से मांगीलाल गरासिया ने नामांकन भरा है.
निर्दलीय: चुन्नीलाल भील, पप्पूलाल भील, प्रेम चंद गमेती, बत्तीलाल मीणा ने नामांकन भरा है.
अन्य पार्टियां: भारतीय ट्राइबल पार्टी से शंकरलाल भील, आम आदमी पार्टी से हिमा, बहुजन समाज पार्टी से दलपत राम, भारत आदिवासी पार्टी से उदयलाल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से लहरा ने नामांकन भरा है.
झाडोल विधानसभा
प्रमुख पार्टियां: कांग्रेस से हीरालाल दरांगी, भारतीय जनता पार्टी से बाबूलाल ने नामांकन भरा है.
निर्दलीय: राम सिंह गरासिया, मोहनलाल, लादू राम वडेरा, शांतिलाल, सुनील कुमार, प्राची मीणा ने नामांकन भरा है.
अन्य पार्टियां: भारत आदिवासी पार्टी से दिनेश पांडोर, भारतीय ट्राइबल पार्टी से देव विजय मीणा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से प्रेम चंद पारगी, बहुजन समाज पार्टी से नीमा राम ने नामांकन भरा है.
खेरवाड़ा विधानसभा
प्रमुख पार्टियां: बीजेपी से नानालाल अहारी, कांग्रेस से दयाराम परमार ने नामांकन भरा है.
निर्दलीय: डॉ. सविता ने नामांकन भरा है.
अन्य पार्टी: भारतीय ट्राइबल पार्टी से ज्योति, बहुजन समाज पार्टी से नीमा राम, उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया से दुर्गेश कुमार मीणा, आम आदमी पार्टी से गौतम लाल, इंडियन पीपल ग्रीन पार्टी से राजेंद्र कुमार मीणा, भारत आदिवासी पार्टी से विनोद कुमार मीणा, भारतीय ट्राइबल पार्टी से प्रवीण कुमार परमार ने नामांकन भरा है.
सलूंबर विधानसभा
प्रमुख पार्टियां: कांग्रेस से रघुवीर सिंह मीणा, बीजेपी से अमृत लाल मीणा ने नामांकन भरा है.
निर्दलीय: जवाहर, हरजी लाल, सेवाराम, दुर्गा प्रसाद मीणा ने नामांकन भरा है.
अन्य पार्टियां: भारतीय ट्राइबल पार्टी से प्रकाश मीणा, बहुजन समाज पार्टी से कन्हैयालाल, भारत आदिवासी पार्टी से जीतेश कुमार मीणा, आम आदमी पार्टी से गोविंद कलासुआ, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से कालू राम मीणा ने नामांकन भरा है.