Rajasthan Election 2023: राजस्थान के कोटा (Kota) में विधानसभा चुनावों की रंगत जम चुकी है, आरोप प्रत्यारोप का दौरा शुरू हो गया है. इसके साथ ही जनसम्पर्क शुरू हो गया है, लेकिन दूसरी ओर कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी का नाम सूची में आने का इंतजार कर रहे हैं. कोटा संभाग की 17 विधानसभा में बीजेपी ने 8 और कांग्रेस ने 4 उम्मीदवार घोषित किए हैं. कोटा की तस्वीर एन वक्त पर भी साफ नहीं हो रही है. ऐसे में कार्यकर्ता टकटकी लगाए बैठे हैं कि, कब लिस्ट आएगी और कब चुनावी दंगल शुरू होगा. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी तक हाड़ौती में सभी सीटों पर चुनावी मुकाबले स्पष्ट नहीं हो पाए हैं जो बेहद चिंताजनक है.
 
कोटा जिले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की लिस्ट का लोग इंतजार कर रहे हैं. सबसे हॉट सीट कोटा उत्तर पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. वहीं तीसरी पार्टी के रूप में आम आदमी पार्टी व अन्य दलों के भी प्रत्याशी सामने आने से मुकाबला रोचक रहने वाला है. कम वोटो से जीतने वाली विधानसभा पर ये दल प्रभावी रूप से अपनी भूमिका निभाएंगे, जिसमें आम आदमी पार्टी कोटा की एक दो सीट पर अपना प्रभाव छोड़ सकती है. विधानसभा चुनाव के लिए जहां बीजेपी की दो सूची जारी हो चुकी है. वहीं कांग्रेस अब तक तीन सूची जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने बूंदी जिले में तीन में से दो और बारां जिले में चार में से दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.


चार जिलों में कुल 12 टिकट हुए घोषित
वहीं कोटा जिले की छह और झालावाड़ जिले की चार में से किसी भी सीट के लिए अब तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया, जबकि बीजेपी ने झालावाड़ की सभी चार और कोटा जिले की दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कोटा संभाग में बीजेपी और कांग्रेस ने जो उम्मीदवार घोषित किए हैं, वो सभी के सभी पुराने हैं. अधिकांश को तीन से चार बार चुनाव लड़ने का अनुभव है. पिछली बार चुनाव में बीजेपी ने कल्पना देवी, कालूराम मेघवाल, गोविंद रानीपुरिया और ओमेन्द्र सिंह एवं कांग्रेस ने राखी गौतम गुलनाज बानो, राकेश बोयत और सुरेश गुर्जर को पहली बार चुनाव मैदान में उतारा था, इसमें से एक भी नाम इस बार सामने नहीं आए हैं. 


अब तक घोषित कांग्रेस-बीजेपी के प्रत्याशी 
झालावाड़ जिले में झालरापाटन से वसुंधरा राजे, खानपुर से नरेन्द्र नागर, डग से कालूराम मेघवाल, मनोहरथाना गोविंद रानीपुरिया, कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा, सांगोद से हीरालाल नागर, बूंदी से अशोक डोगरा, छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी के नाम घोषित किए गए हैं. जबकि, कांग्रेस ने अन्ता से प्रमोद जैन भाया, बारां से अटरू पानाचंद मेघवाल, हिण्डोली से अशोक चांदना, केशवरायपाटन से सी. एल. प्रेमी के नाम घोषित किए गए हैं.
 
30 अक्टूबर से शुरू होंगे नामांकन   
प्रदेश में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी 30 अक्टूबर को अपने-अपने जिले में विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे. 6 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख होगी. सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 9 नवंबर को नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 25 नवंबर और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.



ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस की इस चाल से बदल गई हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर की चाल, लिखी जा रही नई कहानी!