Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होना है. ऐसे में राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता राजस्थान पहुंचकर चुनावी सभा कर रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार जनता से मिल रहे हैं और चुनाव में जीत पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) राजस्थान पहुंचे हैं और वह लगातार चुनावी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. साथ ही अमित शाह ने बुधवार को पाली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भारत की नियति के लिए कांग्रेस और गांधी परिवार की तुलना राहु और केतु (अपशकुन) से की है. पाली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के सामने जो चुनौतियां हैं, वह कांग्रेस और गांधी परिवार के कारण हैं. उन्होंने कहा कि आपने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें बीजेपी को दी, तो इससे पीएम मोदी को चंद्रयान के माध्यम से चंद्रमा पर तिरंगा फहराने की ताकत मिली. जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित करके उन्होंने भारत की कूटनीति की शक्ति का प्रदर्शन किया है. उन्होंने नई संसद में माताओं और बहनों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए चौबीसों घंटे काम किया, लेकिन ये गहलोत सरकार क्या कर रही है? हर दिन बलात्कार के 19 मामले होते हैं.
लोगों ने चुनाव का पेपर लीक
अमित शाह ने आगे कांग्रेस पर पेपर लीक कर 40 लाख युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक के पीछे कौन है? रिकॉर्ड संख्या में पेपर लीक के पीछे कांग्रेस सरकार है. यह जानबूझकर कांग्रेस पार्टी के समर्थकों को सरकारी नौकरियां देने के लिए किया गया है. शाह ने लोगों को आश्वासन दिया कि अगर बीजेपी सरकार बनती है तो वह भ्रष्टाचार और पेपर लीक के सभी मामलों की जांच करेगी. यह मेरा 21वां सार्वजनिक संबोधन है. मैं यहां गहलोत साहब को बता रहा हूं कि राजस्थान के लोगों ने चुनाव का पेपर लीक कर दिया है और यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस चुनाव हार रही है.
शाह ने लोगों से किया ये वादा
वहीं जनसभा में लाल पगड़ी पहनकर आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने लाल पगड़ी पहनकर मत जाइए, क्योंकि लाल रंग गहलोत को उस लाल डायरी की याद दिलाता है जिसमें उनके भ्रष्टाचार का लेखा-जोखा है. उन्होंने दोहराया कि अगर वह सरकार में आए तो किसानों से 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदेंगे. साथ ही हम अपने किसानों से बाजरा भी खरीदेंगे और गैस सिलेंडर 450 रुपये में देंगे.