Rajasthan Elections: दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की नजरें राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनाव पर टिक गई हैं. चुनावी हलचल कोटा में भी तेज होती जा रही है, एक के बाद एक पदाधिकारी कोटा आ रहे हैं. दिल्ली के विधायक और कोटा संभाग के प्रभारी शिवचरण गोयल ने पत्रकारों को बताया कि आप का राजस्थान के सभी शहरों, कस्बों और गांवों में संगठन बन चुका है. कार्यकर्ता आप के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के बाद जोश में हैं.


शिवचरण गोयल ने बताया कि 18 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान श्रीगंगानगर से चुनावी रैलियों का आगाज करने जा रहे हैं. यहां के बाद फिर राजस्थान के सभी संभागों में चुनावी रैलियां की जाएंगी. राजस्थान विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. राजस्थान की जनता का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि दिल्ली में बिजली का उत्पादन नहीं होने पर भी वहां 24 घंटे बिजली मिलती है और राजस्थान बिजली उत्पादन का केंद्र होने के बाद भी यहां 8 से 10 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है. पानी के लिए महिलाओं को कई किलोमीटर आज भी पीने के पानी के लिए जाना पड़ता है.


आप की सरकार 24 घंटे मिलेगी बिजली पानी- शिवचरण गोयल
कोटा संभाग के प्रभारी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. आए दिन हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाओं से प्रदेश की जनता भयभीत है, हर जगह माफियाराज कायम है. सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की स्थिति बदहाल है. प्राइवेट स्कूल फलफूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने यदि आप पार्टी को सत्ता सौंपी तो यहां भी दिल्ली की तर्ज पर प्राइवेट से भी बेहतर सरकारी स्कूल होंगे, 24 घंटे पानी-बिजली मिलेगी, युवाओं को रोजगार समेत आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. जिला अध्यक्ष आचार्य धनराज शर्मा ने कहा कि 18 जून को श्रीगंगानगर में होने जा रही महारैली में शामिल होने के लिए कोटा से भी बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जाएंगे.


ये भी पढ़ें- World Bicycle Day: दोनों हाथ नहीं फिर भी फतह की विश्व की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड, पढ़िये गोविंद खारोल की कहानी