Parsadi Lal Meena Viral Video: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख की घोषणा हो चुकी है. प्रदेश के नेता टिकट का इंतजार कर रहे हैं. राजनीतिक माहौल भी गर्म है. ऐसे में इस बीच सत्ताधारी गहलोत सरकार में स्वास्थ मंत्री परसादी लाल मीणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक सरपंच जनप्रतिनिधि से कहते दिख रहे हैं, 'मैंने तुझे बेईमानी से मतपेटी गायब करके चुनाव जितवाया था.' अब इस वीडियो के सामने आने के बाद से बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर बनी हुई है.
दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत सरकार के एक मंत्री का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे राज्य की सियासत में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो में राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा दौसा के किशोरपुरा निवासी पूर्व सरपंच के पति रामजीलाल गांधी से कहते दिख रहे हैं कि, "तुझे बेईमानी से मतपेटी गायब करके चुनाव जितवाया था." हालांकि, यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है. वहीं चुनावी माहौल में चिकित्सा मंत्री का वीडियो वायरल होने पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता भी कांग्रेस पर तंज कर रहे हैं.
बीजेपी ने किया कटाक्ष
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि, राजस्थान के चिकित्सा मंत्री, सरपंच को कह रहे हैं तुझे बेईमानी से जिताया हमने, आप ना कहते तो भी देश मानता है कि कांग्रेस के खून में ही बेईमानी है. वहीं इस बारे में अभी तक परसादी लाल मीणा ने कुछ नहीं कहा है.
बता दें कि चिकित्सा मंत्री प्रसाद लाल मीणा सचिन पायलट खेमे के माने जाते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को मंत्री परसादी लाल मीणा के साथ पांच अन्य सचिन पायलट खेमे के विधायकों के नाम लेते हुए अपील की थी कि चुनाव जीतना है.