Rajasthan Tourism: राजस्थान में रोजगार पर CM गहलोत का बड़ा फैसला, 500 'पर्यटक मित्रों' के सहारे खेल दिया बड़ा दांव
Rajasthan News: राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 114 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या और अन्य जानकारी मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने चुनाव नजदीक देखते हुए दो बड़े निर्णय लिए हैं. सबसे पहला पर्यटन विभाग में वहां पर बढ़ रही नाराजगी को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब पर्यटक मित्रों की नियुक्ति होगी. इसके साथ ही साथ रोजगार में भी बड़ा निर्णय लिया गया है. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण द्वारा 114 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया. राज्य सरकार ने प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 500 पर्यटक मित्रों की नियुक्ति करने जा रही है. मुख्यमंत्री ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
ये पर्यटक मित्र राज्य में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की पर्यटन स्थलों के संबंध में वांछित सहायता, कानून व्यवस्था, सुरक्षा तथा चिकित्सा सुविधाओं के लिए उचित मार्गदर्शन करेंगे. इनकी नियुक्ति राजस्थान एक्स सर्विसमेन कॉर्पोरेशन लि. के माध्यम से होगी. प्रत्येक पर्यटक मित्र को 15,200 रुपए मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा. इससे राज्य सरकार पर लगभग 13 करोड़ रुपए से अधिक का वार्षिक वित्तीय भार आएगा. गहलोत ने राज्य बजट 2023-24 पर हुई चर्चा के जवाब के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी.
114 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण द्वारा 114 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव श्री विजय एन ने बताया कि विधि अधिकारी -द्वितीय के 2 पद, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 59 पद , कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता के 53 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर से 17 नवंबर 2023 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
भर्ती से सम्बंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की वेबसाइट http://enviornment.rajasthan.gov.in/rspcb पर उपलब्ध करवा दी गयी है. विधि अधिकारी-द्वितीय में अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की एवं कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी व कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
निःशुल्क होगा ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को मण्डल की वेबसाइट http://enviornment.rajasthan.gov.in/rspcb पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी ई-मित्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र भरने से पूर्व मंडल के पोर्टल पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप करनी है. उसके बाद ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन पत्र राज्य के निर्धारित ई-मित्र के माध्यम से भरे जाने पर अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित राशि कियोस्क सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देनी होगी. इस भर्ती परीक्षा के लिये किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क देय नहीं है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान की वो 81 सीटें जो बन चुकी हैं बीजेपी-कांग्रेस का गढ़, जानिए इनका राजनीति समीकरण