Rajasthan Election 2023: सूरसागर सीट से कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार? BJP विधायक सूर्यकांता व्यास और अशोक गहलोत में हुई चर्चा
Rajasthan Assembly Election 2023: अशोक गहलोत मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास कि घर पहुंचे जहां व्यास ने गर्म जोशी के साथ माला पहनाकर सीएम का स्वागत किया.
Ashok Gehlot Meets Suryakanta Vyas: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर 2023 को मतदान है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरदारपुरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. लिस्ट में नाम की घोषणा होते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिन के दौरे पर जोधपुर पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क भी किया. कई लोगों से घर पर पहुंचकर व्यक्तिगत मुलाकात की. साथ ही, 6 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया गया. यह अचानक चर्चा में तब आया जब सीएम अशोक गहलोत बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास से उनके घर पर मिलने पहुंचे.
सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि जोधपुर की सूरसागर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशी का चयन कर रही है. सीएम अशोक गहलोत और बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास के बीच सूरसागर विधानसभा सीट को लेकर भी चर्चा हुई है.
अशोक गहलोत-सूर्यकांता व्यास की मुलाकात के सियासी मायने
सीएम अशोक गहलोत अपने दूसरे दिन के दौरे में अचानक मंगलवार की रात को भारतीय जनता पार्टी की सूरसागर से वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास से मिलने उनके घर पहुंचे. इसके साथ ही सियासी माहौल गर्माने लगा है. हालांकि, इस मुलाकात को दोनों ही सामान्य शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं लेकिन सूर्यकांता व्यास का टिकट कटने के बाद जिस तरह से सीएम गहलोत ने अपने दौरे के दौरान बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास का कई बार जिक्र किया, उससे इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
सीएम गहलोत की तारीफ करने वालों पर बीजेपी लेती है एक्शन?
सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि मेरे कारण बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास जीजी का टिकट कट गया. बीजेपी वालों को ऐसा लगता है जो कोई भी मेरी तारीफ करता है उसके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है.
तबीयत पूछने के लिए देर रात सूर्यकांता व्यास के घर पहुंचे अशोक गहलोत
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास कि घर पहुंचे जहां व्यास ने गर्म जोशी के साथ माला पहनाकर सीएम का स्वागत किया. दोनों के बीच करीब 15 मिनट की मुलाकात में सूर्यकांता व्यास जीजी की ओर से बताया गया कि अशोक गहलोत उनकी तबीयत पूछने के लिए आए थे.