एक्सप्लोरर
Rajasthan Election 2023: दीपावली की भेंट-मुलाकात के साथ चुनाव का प्रचार, लोगों से मिले विधायक सुभाष गर्ग
Rajasthan Election 2023: विधायक डॉ. सुभाष गर्ग आज बाजार में दीपावली की राम- शामा करने के लिए निकले. बाजार में डॉ. सुभाष गर्ग का दुकानदारों ने माला, साफा और चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया.
![Rajasthan Election 2023: दीपावली की भेंट-मुलाकात के साथ चुनाव का प्रचार, लोगों से मिले विधायक सुभाष गर्ग Rajasthan Election 2023 Assembly election campaign begins with Diwali's Rama Shamaa ANN Rajasthan Election 2023: दीपावली की भेंट-मुलाकात के साथ चुनाव का प्रचार, लोगों से मिले विधायक सुभाष गर्ग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/29/cf4ac229e235a249f2dba9f310af72711698577528485758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लोगों से मिले विधायक सुभाष गर्ग
Source : SATPAL SINGH
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. हालांकि अभी पार्टियों द्वारा कई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं. चुनाव लड़ने के लिए टिकट की जुगाड़ में नेता दिल्ली और जयपुर दौड़ लगा रहे हैं किसी तरह टिकट मिल जाये.
चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता लोग मतदाता को लुभाने के लिए मौके की तलाश में रहते हैं. चुनाव से पहले 12 नवम्बर को दीपावली का त्योहार है और 23 तारीख को देवउठनी एकादशी है, शादियों की शुरुआत होगी 25 नवम्बर को मतदान होगा.
मतदाता को लुभाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में जिन लड़कियों की शादी होगी उनके लिए कन्यादान के बहाने उनकी मदद करना या किसी गिफ्ट के बहाने मतदाताओं को लुभाने का प्रयास प्रत्याशियों द्वारा किया जा सकता है. मतदान से पहले दीपावली का त्यौहार है और दीपावली की मिठाई के बहाने भी मतदाता को लुभाने का प्रयास किया जा सकता है.
भरतपुर शहर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक डॉ. सुभाष गर्ग आज बाजार में दीपावली की राम-शामा (दिवाली के पहले भेंट-मुलाकात) करने के लिए निकले. बाजार में डॉ. सुभाष गर्ग का दुकानदारों ने माला ,साफा और चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया और साथ में उनको ही वोट देने का भी वादा करते देखे गए हैं. दीपावली की रामा- शामा करने निकले विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी और उनकी टीम के सदस्य साथ चल रहे थे. डॉ. सुभाष गर्ग भी प्रत्येक दुकानदार के पास जाकर उसके साथ रामा - शामा करते हुए धीरे - धीरे आगे बढ़ते रहे.
क्या कहा डॉ. सुभाष गर्ग ने
इस मौके पर विधायक गर्ग ने कहा कि दीपावली महापर्व होता है. पूरे देश के लिए उसी उपलक्ष्य में भरतपुर की खुशहाली के लिए भरतपुर के लोगों की समृद्धि के लिए खुशियों के लिए निकला हूं अपने लोगों से मिलकर अपनों के बीच में मुझे और ऊर्जा दे रहा है भरतपुर के सुनहरे भविष्य के लिए हम सब मिलकर भरतपुर को आगे बढ़ाने के लिए गिर्राज महाराज से प्रार्थना करता हूं. जब उनसे पूछा गया कि आज से चुनाव प्रचार शुरू तो उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रचार नहीं है यह तो सिर्फ दीपावली की रामा शामा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)