राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग भी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. हालांकि अभी पार्टियों द्वारा कई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं. चुनाव लड़ने के लिए टिकट की जुगाड़ में नेता दिल्ली और जयपुर दौड़ लगा रहे हैं किसी तरह टिकट मिल जाये. 

 

चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता लोग मतदाता को लुभाने के लिए मौके की तलाश में रहते हैं. चुनाव से पहले 12 नवम्बर को दीपावली का त्योहार है और 23 तारीख को देवउठनी एकादशी है, शादियों की शुरुआत होगी 25 नवम्बर को मतदान होगा.
  

 

मतदाता को लुभाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में जिन लड़कियों की शादी होगी उनके लिए कन्यादान के बहाने उनकी मदद करना या किसी गिफ्ट के बहाने मतदाताओं को लुभाने का प्रयास प्रत्याशियों द्वारा किया जा सकता है. मतदान से पहले दीपावली का त्यौहार है और दीपावली की मिठाई के बहाने भी मतदाता को लुभाने का प्रयास किया जा सकता है.

 

भरतपुर शहर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के विधायक डॉ. सुभाष गर्ग आज बाजार में दीपावली की राम-शामा (दिवाली के पहले भेंट-मुलाकात) करने के लिए निकले. बाजार में डॉ. सुभाष गर्ग का दुकानदारों ने माला ,साफा और चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया और साथ में उनको ही वोट देने का भी वादा करते देखे गए हैं. दीपावली की रामा- शामा करने निकले विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी और उनकी टीम के सदस्य साथ चल रहे थे. डॉ. सुभाष गर्ग भी प्रत्येक दुकानदार के पास जाकर उसके साथ रामा - शामा करते हुए धीरे - धीरे आगे बढ़ते रहे. 

 

क्या कहा डॉ. सुभाष गर्ग ने 

 

इस मौके पर विधायक गर्ग ने कहा कि दीपावली महापर्व होता है. पूरे देश के लिए उसी उपलक्ष्य में भरतपुर की खुशहाली के लिए भरतपुर के लोगों की समृद्धि के लिए खुशियों के लिए निकला हूं अपने लोगों से मिलकर अपनों के बीच में मुझे और ऊर्जा दे रहा है भरतपुर के सुनहरे भविष्य के लिए हम सब मिलकर भरतपुर को आगे बढ़ाने के लिए गिर्राज महाराज से प्रार्थना करता हूं. जब उनसे पूछा गया कि आज से चुनाव प्रचार शुरू तो उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रचार नहीं है यह तो सिर्फ दीपावली की रामा  शामा है.