Rajasthan Politics: राजस्थान चुनाव में सीएम भजनलाल, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और वसुंधरा राजे ने कितना किया खर्च?
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कितना खर्च किया. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में खर्च का ब्योरा सामने आया है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव 2023 में जहां एक ओर कई दिग्गज चुनाव हार गए तो वहीं इस बार 73 नेता पहली बार विधायक बने. राजस्थान में चुनाव जीतने वालों में मौजूदा सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, साथ ही किरोड़ी लाल मीणा चर्चित चेहरे हैं.
इन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ने में कितना ख़र्च किया है. यह जानकारी अब चुनाव आयोग को दी जा चुकी है. जिसमें सभी ने अपने खर्च की पूरी जानकारी दी है. रोचक बात है कि इसमें से ज्यादातर ने चंदा लेकर चुनाव लड़ने की बात बताई है.
एडीआर की रिपोर्ट में सभी खुलासे हुए हैं. जीतकर आये हुए आधे विधायकों ने चुनाव आयोग को जानकारी दी है कि उन्होंने चंदा लिया है. ऐसे में अगर चुनाव में औसत देखें तो प्रति विधायक 22.53 लाख रुपये खर्चा आता है. बीजेपी के 115 विधायकों का औसत खर्च 23.13 लाख और कांग्रेस के 69 विधायकों का औसत खर्च 22.74 लाख रुपये है. वहीं आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने 17. 30 लाख खर्च किये हैं.
बीजेपी नेताओं के चुनाव खर्च का ब्योरा
इस बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी के प्रमुख नेता भजन लाल शर्मा ने 32.51 लाख रुपये, वसुंधरा राजे ने 17.52 लाख रुपये, वासुदेव देवनानी ने 24.10 लाख, दीया कुमारी 16.36 लाख, प्रेमचंद बैरवां 14.97 लाख, किरोड़ी लाल मीणा 9.75 लाख, गजेंद्र सिंह खींसवर 18.88 लाख, राज्यवर्धन राठौड़ 30.52 लाख, मदन दिलावर 29.32 लाख, जोगाराम पटेल 19.43 लाख, सुरेश सिंह रावत 28.27 लाख, अविनाश गहलोत 31.04 लाख, जोराराम कुमावत 28.42 लाख, हेमंत मीणा 20.07, सुमित गोदारा 14.38, संजय शर्मा 24.83 लाख, गौतम दक 18.61 लाख, झाबर सिंह खर्रा 20.58 लाख, हीरालाल नागर 37.36 लाख रुपये खर्च किये हैं.
कांग्रेस के दिग्गजों का ब्योरा
कांग्रेस की बात करें तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने 26.91 लाख रुपये, टीकाराम जूली 30.96 लाख रुपये, गोविन्द सिंह डोटासरा 18.76 लाख रुपये, सचिन पायलट 13.03 लाख रुपये, शांति धारीवाल 36.75 लाख रुपये चुनाव में खर्च किए. ये सभी कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं. इनमें ज्यादातर प्रदेश अध्यक्ष रहे चुके हैं. इसके साथ ही सभी कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.