Rajasthan Election 2023: भरतपुर रेंज में 2300 बूथ संवेदनशील, राजस्थान पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 110 कंपनिया अलर्ट
Rajasthan Election 2023 Date: भरतपुर रेंज की चारों विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. IGP ने किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर शिकायत करने की अपील की.
Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर सुबर 7 बजे से मतदान शुरू होगा. प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी इंतजामात पूरे कर लिए हैं. भरतपुर संभाग में लगभग 4700 बूथ बनाये गए हैं. भरतपुर संभाग में लगभग 2300 संवेदनशील बूथ हैं. संवेदनशील बूथ पर अलग से फोर्स लगाई गई है, जिससे मतदान में कोई बाधा न आए. भरतपुर संभाग में लगभग 10 हजार राजस्थान होमगार्ड जवान, पुलिसकर्मी और आरएसी के जवान तैनात किये गये हैं. इसके अलावा लगभग 110 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां भी भरतपुर संभाग के चारों जिलों की 19 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैनात की गई है.
संभाग के अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर 45 नाके बनाए गए हैं. जिससे चुनाव के दौरान अन्य राज्यों से कोई भी संदिग्ध रेंज में आकर चुनाव को प्रभावित न कर पाए. इस मौके पर लगभग 106 अतिरिक्त अधिकारी भी चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में तैनात रहकर व्यवस्था संभालेंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एएसपी के साथ तीन डीएसपी या इंस्पेक्टर गश्त पर रहेंगे. संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च कर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया है. चारों जिलों के निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशानुसार चुनाव कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
भरतपुर में 2300 संवेदनशील बूथ
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह ने बताया कि कल होने वाला मतदान शांतिपूर्वक और सही तरीके से हो, ये निर्वाचन आयोग और सरकार की मंशानुसार हो उसके लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. भरतपुर रेंज में लगभग 4700 से अधिक बूथ बनाए गए हैं. जिनमें लगभग 2300 संवेदनशील बूथ हैं, जहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. आईजी पुलिस ने बताया है की भरतपुर रेंज के चारों जिलों में राजस्थान पुलिस के लगभग 10 हजार पुलिसकर्मी, जिनमें आरएसी, होमगार्ड्स सहित अन्य सुरक्षा दल तैनात किये गए हैं. इसके अलावा अर्द्धसैनिक बलों की 110 कंपनियों को चारों जिलों में तैनात किया गया है, जो अतिरिक्त सुरक्षा बल के रुप में काम करेंगे. इसके अलावा 106 अतिरिक्त अधिकारी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के संपन्न कराने के लिए तैनात रहेंगे.
भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयारी पूरी
पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह ने अपील करते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासियों और भरतपुर रेंज के मतदाताओं से अपील करुंगा की बिल्कुल भयमुक्त होकर मतदान करें. अगर किसी तरह की कोई शिकायत आती है, तो उसके लिए सम्बंधित एरिया में फ्लाइंग स्कावयड टीमें जो गश्त कर रही हैं या जिला निर्वाचन अधिकारी या पुलिस अधीक्षक में से किसी को भी सूचना दे सकते हैं. राजस्थान पुलिस और भरतपुर रेंज पुलिस पूरी तरह शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply