Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान के चुनावी मौसम में कोटा में बीजेपी और कांग्रेस 40 साल से नहीं बन रहे एयरपोर्ट को लेकर आमने-सामने आ गई हैं. राजस्थान में चुनाव आते ही राजनीतिक पार्टियों को एयरपोर्ट की याद आती है. ये दल एयरपोर्ट का श्रेय लेने के लिए एक दूसरे पर कटाक्ष करने लगते हैं. इसी क्रम में बीजेपी कोटा एयरपोर्ट को लेकर मुखर होती जा रही है. बीजेपी ने कांग्रेस को इस बार आड़े हाथों लिया. भारतीय जनता पार्टी के कोटा उत्तर विधानसभा की संगठनात्मक बैठक में कोटा संभाग चुनाव प्रभारी त्रिलोक जामवाल ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा से कांग्रेस घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन यात्रा से राजस्थान से कांग्रेस की विदाई सुनिश्चित है.
कांग्रेस की बदनियती के कारण नहीं बना एयरपोर्ट
त्रिलोक जामवाल ने कहा कि कोटा शहर में आमजन को एयरपोर्ट चाहिए था, परंतु कांग्रेस की बदनियती के कारण एयरपोर्ट नहीं बन पाया. कांग्रेस की नजर में एयरपोर्ट से ज्यादा चंबल रिवर फ्रंट जरूरी था. रिवर फ्रंट तो किसी ने नहीं मांगा, हमें तो एयरपोर्ट चाहिए था.
महिलाओं को फ्री मोबाइल नहीं, सुरक्षा चाहिए
इस दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए जामवाल ने कहा कि कोटा में अपराधी बेलगाम हैं, खुलेआम चाकूबाजी की घटनाएं, महिलाओं से छेड़छाड़, व्यापारियों से चौथवसूली के लिए धमकाना, डराना आदि घटनाएं आम बात हो चुकी हैं. राजस्थान में महिलाओं को फ्री मोबाइल नहीं, सुरक्षा चाहिए. जबकि कांग्रेस महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही है. महिलाएं ना घर में सुरक्षित हैं और ना घर के बाहर. उन्होंने आगे कहा कि व्यापारियों को कारोबार के लिए सुरक्षित वातावरण चाहिए. जबकि राजस्थान में कांग्रेस कुशासन में अपराध चरम सीमा पर है.
बता दें कि राजस्थान के कोटा में चंबल रिवर फ्रंट को लेकर बीजेपी पहले भी कांग्रेस पर हमलावर रही है. जब सीएम अशोक गहलोत ने रिवरफ्रंट का उद्घाटन किया था तो बीजेपी नेता प्रहलाद गुंजल ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा था कि रिवर फ्रंट विधि विरुद्ध बनाया गया है. चंबल रिवर फ्रंट के निर्माण में नियमों का उल्लंघन हुआ है.
ये भी पढ़ें: