Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Eletion 2023) से पहले इस बार बीजेपी एक बड़ी रणनीति अपना रही है. इसके लिए पार्टी ने अपना काम शुरू कर दिया है. बीजेपी क्षेत्रवार 'कास्ट किंग' नेताओं को अपनी तरफ लाने में जुटी है. ये वो नेता होंगे जो कांग्रेस के दिग्गज परिवारों से आते हैं. जिनका प्रभाव इनके क्षेत्र में खूब है. इतना ही नहीं लोकसभा सीट से लेकर और विधान सभा क्षेत्र तक उनका बड़ा असर हो. इसके साथ ही कई वो नेता है जो पहले बीजेपी में भी रहे लेकिन अब वो किसी दूसरे दल में है.
इधर, उनके मन और दिमाग को समझा जा रहा है. उधर से जैसे ही इशारा मिलेगा तुरंत उन्हें पार्टी में ले लिया जाएगा. पार्टी यहां पर गठबंधन को भी साधने में लगी है. इसमें वो सीटें हैं जहां पर बीजेपी चुनाव जीत नहीं पा रही है या वो सीटें हैं जो बीजेपी को मुश्किल लग रही हैं. साथ ही साथ लोक सभा चुनाव को भी ध्यान में रखकर लोगों को जोड़ा जा रहा है. इसे बीजेपी का 'मास्टर प्लान ' बताया रहा है.
क्षेत्रवार जोड़ने की इनपर नजर
हाड़ौती में बीजेपी अपने को और मजबूत करने के लिए कई नेताओं को लिस्ट कर रही है. बूंदी, हिंडौली, कोटा (कुछ सीटें यहां की), बारां (छबड़ा) में कुछ बड़े कास्ट किंग को अपनी तरफ लाने के लिए बीजेपी तैयारी में है. बस ख़ास दिन का इंतजार है. ब्रज क्षेत्र में भी कई 'कास्ट किंग' लीडर बीजेपी की तरफ अपना रुझान दे रहे हैं. उसमें कुछ पहले भी बीजेपी में रहे हैं.
मेवाड़ और मारवाड़ में कुछ युवा विधायक और पूर्व सांसद भी जल्द बीजेपी में दिखाई दे सकते हैं. जिसमें एक बड़े 'जाट राजनीतिक परिवार' से हैं और दूसरे क्षत्रिय परिवार से है. दोनों की सहमति का इन्तजार हैं. ये दोनों कई लोकसभा और विधान सभा सीटों पर अपना प्रभाव रखते हैं. पूर्वी राजस्थान में भी एक से दो बड़े राजनीतिक घराने के नेता आने की तैयारी में हैं. बीकानेर जोन में दो बड़े चेहरे आने की तैयारी में हैं. जयपुर, अजमेर और टोंक क्षेत्र में भी कई नेता आ सकते है.
गठबंधन के साथ 'खेला'
बीजेपी के कई गठबंधन दल यहां पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. कई सीटों पर बीजेपी गठबंधन दलों को मौक़ा दे सकती है. शेखावाटी में कई सीटें ऐसी हैं जहां पर बीजेपी बड़ा खेल खेलने की तैयारी में है. इसका नतीजा देखने को भी मिलने लगा है. राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार हरीश मलिक का कहना है कि यहां पर चुनाव से पहले ऐसे मामले देखने को मिलेंगे. कई और नेताओं के जाने की सुगबुगाहट है.
कांग्रेस का बड़ा दावा
कांग्रेस प्रवक्ता और प्रदेश महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि कांग्रेस में जो निष्क्रिय नेता हैं और जनता और पार्टी से कटे हुए हैं, वो अपनी राजनीति को ज़िंदा करने के लिए बीजेपी जा रहे हैं. उन्होंने बड़ा दावा किया है कि बीजेपी के कई सारे नेता कांग्रेस आने को लालायित है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का अशोक गहलोत पर हमला, बोले- 'इनके खोखले वादे...'