Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान इसी महीने 25 नवम्बर को होगा. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं. इसी के साथ ही नामांकन प्रक्रिया में शुरू हो चुकी है. कई जगह प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इसी के साथ ही प्रत्याशियों की संपत्ति का ब्यौरा भी सामने आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी के पाली विधानसभा सीट से प्रत्याशी ज्ञानचंद पारख ने अपना नामांकन पत्र एसडीएम कोर्ट में दाखिल कर दिया है. उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया है. पिछले 5 साल में विधायक पारख और उनकी पत्नी सरोज की संपत्ति में 01 करोड़ 27 लाख 32 हजार 643 का इजाफा हुआ है.


100 ग्राम सोना 2.5 किलो चांदी खरीदी


ज्ञानचंद पारख ने पाली में फैक्ट्री और पत्नी के नाम पांच फ्लैट रेंट कर रखे है. जिसकी कीमत वर्तमान में लाखों रुपए है. उसके बाद भी विधायक पारख और उनकि पत्नी पर वर्तमान में 30 लाख 18 हजार 255 रुपए का कर्ज है, जो उन्होंने जयपुर में फ्लैट और कार खरीदने सहित अन्य पारिवारिक कामों के लिए लिया है. विधायक पारख पांच बार पाली के विधायक रह चुके हैं. ज्ञानचंद पारख ने अपने एफिडेविट में बताया है कि 5 साल में 100 ग्राम सोना 2.5 किलो चांदी खरीदी गई है. ज्ञानचंद पारख ने एफिडेविट में बताया कि उनके पास वर्तमान में 250 ग्राम सोना 3 किलो चांदी है. वहीं उनकी पत्नी सरोज के पास 500 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी के जेवर है. बता दें कि वर्ष 2018 में नामांकन के दौरान उन्होंने खुद के पास 225 ग्राम सोना ढाई किलो चांदी और पत्नी के पास 425 ग्राम सोना और 3.5 किलो चांदी बताई थी. इस हिसाब से पिछले 5 सालों में उन्होंने 2.5 किलो चांदी व 100 ग्राम सोना खुद के लिए 25 ग्राम व पत्नी के लिए 75 ग्राम खरीदा है.


बीजेपी के प्रत्याशी विधायक ज्ञानचंद पारख ने जयपुर में फ्लैट खरीदा है. पत्नी के नाम पांच प्लॉट पाली के महावीर मार्केट लक्ष्मी मार्केट में एक-एक शॉप ले रखी है. वहीं ज्ञान टेक्सटाइल इंडस्ट्री नारायण प्रिंटिंग प्रेस, भास्कर विहार में एक गोदाम खरीद हुआ है. इसके साथ जयपुर के द्वारा का रेजीडेंसी अपार्टमेंट में फ्लैट ले रखा है. आदर्श नगर में मकान है. वहीं पत्नी सरोज के नाम आदेश्वर नगर में दो प्लॉट महावीर गृह निर्माण में एक प्लाट मेगा हाइटेक सिटी में दो प्लॉट ले रखे हैं.


जयपुर में फ्लैट क्रेटा गाड़ी


विधायक ज्ञानचंद पारख ने जयपुर में फ्लैट ले रखा है. इसके साथ ही क्रेटा कार खरीद रखी है. उसका बैंक से लोन चल रहा है. साथ ही निजी काम लिए भी लोन होना बताया है. विधायक पारख ने अपने पिता विधु लाल पारख से 1 लाख 64 हजार 520, सुरभि पारख से 5 लाख 79 हजार 642 रुपए, दिनेश पारख से 8 लाख 33 हजार, अमरचंद जैन से 5 लाख रुपए प्रमुख रूप से उधार लेना बताया है. वहीं उनकी पत्नी सरोज ने अपने ससुर विधु लाल पारख से 04 लाख 98 हजार 475 रुपए पति ज्ञानचंद पारख से 5 लाख 32 हजार 784 रुपए, सुरभि पार्क से 12 लाख 24 हजार 625 और अर्पिता पारख से 5 लाख 52 हजार 656 रुपए उधार लेना बताया है. विधायक पारख के पास वर्तमान में 1 लाख 95 हजार और उनकी पत्नी सरोज के पास 45 हजार रुपए कैश हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: जोधपुर की 9 सीटों पर तस्वीर साफ, शेरगढ़ में फंसा पेच, CM गहलोत के सामने BJP ने किसपर लगाया दांव?