Rajasthan BJP Candidates List: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए महज कुछ महीने और बचे हैं. ऐसे में अब सबकी नजरें टिकट की घोषणा पर टिकी हैं. राजस्थान में बीजेपी की 2 सितंबर से परिवर्तन संकल्प यात्रा चल रही है. ऐसे में कल एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी कार्यालय में हुई है. अब माना जा रहा है कि परिवर्तन रैली के बाद ही टिकट की घोषणा हो सकती है. 


बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत इस रैली पर लगा दी है. प्रदेश में चारों तरफ से यह यात्रा चल रही है. इसी बीच जहां-जहां से यात्रा गुजर रही है, वहां पर टिकट मांग रहे लोगों का भी आकलन हो रहा है. किसने कितनी ताकत दिखाई है, संगठन से लेकर विधायक और सांसदों पर पूरी दारोमदार टिकी हुई है. 


दिल्ली से जयपुर दौड़ शुरू 
बीजेपी में टिकट मांगने वालों की हर सीट पर बड़ी संख्या है. इसलिए टिकट मांगने वाले जयपुर से दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं. मगर, पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यक्रम में कहा था, 'कई लोग आते हैं रेज्यूमे लेकर, मुझे यहां से टिकट चाहिए, मुझे वहां से टिकट चाहिए. मैं उनसे कहता हूं कि टिकट मेरे पास नहीं है. टिकट तो बूथ के कार्यकर्ता के पास है वहां चले जाइए. बाकी सारी रिपोर्ट कार्ड दिल्ली वालों के पास है. यहां जयपुर में आने की कोई आवश्यकता नहीं है. कार्यकर्ताओं के पास रहिये, टिकट आपके घर आ जाएगा. ' अध्यक्ष के इस बयान के बाद से टिकट मांगने वाले दिल्ली की तरफ दौड़ लगा रहे हैं. 



परिवर्तन यात्रा में क्षेत्रीय नेताओं पर नजर 
सूत्रों का कहना है कि परिवर्तन यात्रा में भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं पर पार्टी की नजर है. जहां पर भाजपा बहुत मजबूत है, उन सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतार सकती है. वहां पर महिला और युवा को वरीयता दी जा सकती है. जिस नेता का जितना प्रभाव है वो उतनी ताकत अपने क्षेत्र में दिखा रहा है. इस बीच यात्रा को और आक्रामक बनाने की तैयारी है. 


जैसे-जैसे जयपुर की तरफ यह यात्रा आएगी, वैसे-वैसे यह यात्रा और आक्रामक होती जाएगी. यात्रा ख़त्म होने के कगार पर रहेगी और टिकट के दावेदारों का नाम फाइनल होता जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी की जयपुर में सभा होगी, उसके बाद एक या दो लिस्ट टिकटों की आ जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'मैं CM बनूं या ना बनूं' वाले खुद के बयान पर अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ बोले?