Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के लिए दो दिन बेहद खास हैं. दिल्ली में इसके लिए मंथन और चिंतन शुरू हो गया है. राजस्थान के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से लेकर तमाम दिग्गज दिल्ली में दो दिन तक मंथन करेंगे. आज से कल तक तस्वीर साफ हो जाएगी. चूंकि, पीएम नरेंद्र मोदी का 2 अक्टूबर को राजस्थान में दौरा है. ऐसे में ये दो दिन की बैठक बेहद खास मानी जा रही है. अब प्रत्याशियों को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है.
इनके टिकट कटने की पूरी संभावना
सूत्र बता रहे हैं कि, अभी तक जहां सीटिंग विधायकों के 50 प्रतिशत टिकट कटने वाले थे अब उसे 35 प्रतिशत तक ला दिया गया है. मसलन, जो बड़ी संख्या में नए लोगों को टिकट मिलने की संभावना थी अब उसपर थोड़ा ब्रेक लगता दिख रहा है. ऐसे में जिनकी उम्र अधिक है उनके और जिन्होंने 15 हजार से कम वोटों से जीत दर्ज की है उनके ही टिकट कटेंगे. जयपुर जिले की मालवीयनगर, झोटवाड़ा, विद्याधरनगर, बूंदी, भीलवाड़ा की शाहपुरा, आसींद, अजमेर जिले की व्यावर, श्रीगंगानगर की पीलीबंगा और बाड़मेर की सिवाना विधानसभा सीट इसमें शामिल है. इनके टिकट कटने की पूरी संभावना है.
कल की बैठक में निर्णय संभव
ऐसी कई और सीटें हैं जहां पर चेहरा बदला जा सकता है. इसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है. इन सभी नामों पर दिल्ली में चर्चा होगी. चूंकि पीएम की 2 अक्टूबर को राजस्थान में सभा है. इसलिए इसपर मंथन भी होगा. दूसरी तरफ अमित शाह और जेपी नड्डा जयपुर की ग्राऊंड रिपोर्ट लेकर जा चुके हैं. उसी पर अब मंथन होगा. इसपर संघ की भी सहमति बनाई जा रही है. अब जो लिस्ट आएगी उसके लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण रहेगी. इस बैठक के बाद टिकट पर मुहर लग जाएगी. इस बैठक में राजस्थान से भाजपा के सभी दिग्गज शामिल होंगे.
कास्ट किंग लीडर्स को मिलेंगे टिकट
पिछली बार जिन जातियों का रुझान कांग्रेस की तरफ अधिक था उन्हें इस बार बीजेपी जरूर मैदान में उतारेगी. राजस्थान में जातियों पर अपना प्रभाव रखने वाले नेताओं को इस बार जरूर मैदान में उतारा जाएगा. जैसे एमबीसी समाज के नेता विजय बैंसला, मीणा समाज के किरोड़ी लाल मीणा या जसकौर मीणा, दलितों के कई नेता हैं अलग-अलग क्षेत्रों में उन्हें टिकट मिलने की पूरी संभावना बताई जा रही है. महिलाओं और युवाओं को टिकट देने में पूरी तैयारी है.