Rajasthan Election 2023: चुनाव प्रचार के लिए मैदान में प्रत्याशी की पत्नी, पति के लिए घर-घर जाकर मांगा वोट
Rajasthan Election 2023: चुनाव प्रचार में मदद करने के लिए आगे आई संदीप शर्मा की पत्नी गीता शर्मा ने अपनी महिला टीम के साथ घर घर जाकर वोट मांगा और जनता से अपने पति और पार्टी को वोट देने की अपील की.
kota News: चुनावो में समय कम बचा है और विधानसभा का क्षेत्र बड़ा होने के चलते अपने प्रत्याशी पति का साथ निभाने, कंधे से कंधा मिलाते हुए अब जनसंपर्क की लगाम संभालने पत्नियां भी चुनाव मैदान में आ डटी है, ऐसे में कोटा दक्षिण विधानसभा से भाजपा ने संदीप शर्मा को तीसरी बार मौका दिया है. प्रत्याशी की पत्नि ने खुद अब अपने पति के लिए चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल चुकी हैं.
घर-घर जाकर मांग रही वोट
चुनाव प्रचार में मदद करने के लिए आगे आई संदीप शर्मा की पत्नी गीता शर्मा ने अपनी महिला टीम के साथ घर घर जाकर वोट मांगा और जनता से अपने पति और पार्टी को वोट देने की बात कही. भाजपा प्रत्याशी संदीप शर्मा की पत्नी गीता शर्मा ने वल्लभनगर स्तिथ अपने परिवार के महेश शर्मा से आशीर्वाद लेकर मंदिर में धोक लगाकर जनसंपर्क शुरू किया. जहां बड़ी संख्या में महिलाएं उनके साथ रही.
पहले संभालती थी किचन अब संभाल रही चुनावी प्रचार
संदीप शर्मा की पत्नी गीता शर्मा ने कहा कि वे उनके पति के लिए अपनी टीम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं और गृहस्थी के साथ साथ वे एक एक घर जाकर दस्तक देने वाली हैं. उनका कहना था कि वे पहले अपने परिवार के लिए किचन का काम करती है और गृहस्थी के बाद वे हर रोज सुबह और शाम लोगों से मिलने के लिए निकल रहीं है. पति के लिए चुनावी प्रचार की लगाम संभालने वाली गीता शर्मा का कहना है कि महिलाएं सब मैनेज कर सकती है. वे अपने परिवार के साथ साथ पार्टी और पति के लिए सड़क पर पैदल पैदल चुनावी प्रचार भी कर सकती है.