Rajasthan Assembly Election 2023 BJP Candidates List: राजस्थान का कोटा संभाग बीजेपी का गढ़ माना जाता है और यहां बीजेपी को हमेशा से ही बढ़त मिलती आई है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी यहां से बीजेपी के ज्यादा विधायक जीतकर आते हैं. ऐसे में बीजेपी ने जब पहली लिस्ट जारी की और यहां से एक भी नाम लिस्ट में नहीं आया तो लोगों के मन में अजीब सी हलचल शुरू हो गई है. कुछ सीट तो आसानी से जीत दर्ज करने वाली हैं, लेकिन वहां भी पहली लिस्ट से नाम नदारद दिखे. मौजूदा विधायकों के टिकट काटना और नए चेहरे लाने से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं के दिल की धड़कन बढती जा रही है, लेकिन कोटा संभाग में वसुंधरा राजे और ओम बिरला दोनों को ही नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. 


कोटा संभाग के झालावाड़ जिले से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आती हैं और यहां से वह लगातार जीत रही हैं. साल 2018 में बीजेपी ने झालावाड़ जिले की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद भी यहां उनका नाम भी पहली लिस्ट में नहीं होने से समर्थकों में बैचेनी बढ़ रही है. इसके साथ ही रामगंजमंडी, कोटा दक्षिण और लाडपुरा में बीजेपी लंबे समय और लंबे अंतराल से जीत रही है. इन सीटों पर भी संशय बना हुआ है.


बारां और बूंदी से भी कोई नाम नहीं 
कोटा संभाग में लोकसभा अध्यक्ष की पकड़ मजबूत हुई है और लगातार उनके दौरे पूरे कोटा संभाग में रहे हैं. खासकर उनके लोकसभा क्षेत्र में उन्होंने कई योजनाओं को शुरू किया है तो सीधा लोगों से संपर्क भी बढ़ाया है. ऐसे में जब भी कोटा संभाग की बात होगी तो उनकी सहमति और सुझाव भी लिए जाएंगे, लेकिन पहली लिस्ट में उनके भी किसी समर्थक का नाम नहीं आना लोगों को परेशान कर रहा है.


17 विधानसभा में से किसके पास कितनी सीट 
कोटा संभाग में 17 विधानसभा हैं जिसमें से 10 बीजेपी के पास और 7 कांग्रेस के पास है. कोटा जिले के कोटा उत्तर विधानसभा से शांति धारीवाल और बारां जिले के अंता से प्रमोद जैन भाया मंत्री हैं. कोटा जिले में 3 बीजेपी और 3 कांग्रेस, बूंदी जिले की 3 विधानसभा में से दो बीजेपी और एक कांग्रेस, बारां जिले में 4 विधानसभा में 3 कांग्रेस और एक बीजेपी, जबकि झालावाड़ की 4 विधानसभा बीजेपी के पास हैं. 



ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: पूर्व विधायक मामन सिंह BJP सांसद पर भड़के, कहा- 'बाबा की लंगोट टांक देंगे'