Rajasthan Elecetion 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर यहां पर सभी दल तैयारी में है. मगर ये पांच राष्ट्रीय दल टिकट देने की प्लानिंग पर काम कर रहे हैं. इसके लिए इनकी पूरी तैयारी भी लगभग बन चुकी है. अब इन्हें और इनके समर्थकों को टिकट का इंतजार है. इसके लिए अब जद्दोजहद तेज हो गई है. मगर, एक बात साफ हो गई है कि सितंबर का यह महीना बेहद खास हो गया है.


सूत्रों के मुताबिक 10 सितंबर के बाद टिकट घोषित होने शुरू हो जाएंगे. इसमें सबसे आगे बसपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, सीपीआईएम और बीजेपी है. ये सभी दल यहां पर अपनी मजबूत स्थिति रखते हैं. हालांकि, यहां आप के लिए नई जमीन है. मगर इसके पहले यहां पर आप ने चुनाव लड़ा है. इस बार दिल्ली और पंजाब दोनों तरफ से इनकी टीम प्रचार में लगी है. वहीं बीजेपी ने परिवर्तन रैली की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस यहां पर टिकट को फाइनल करने की स्थिति में है. सीपीआईएम की भी सितंबर के अंतिम तक प्रत्याशियों की लिस्ट आ सकती है. 


बसपा है सबसे आगे 


राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी टिकट देने में सबसे आगे रहती है. इस बार भी पांच सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है. बसपा अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा का कहना है कि पार्टी में अभी मंथन चल रहा है. कुछ सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं, जिन्हें 15 सितंबर के बाद घोषित कर दिया जाएगा. पिछले दिनों पार्टी ने दो सप्ताह तक कई जिलों का दौरा किया है. उन जिलों में टिकट फाइनल होने की ओर है. जल्द ही उन जिलों के कैंडिडेट्स की लिस्ट आ जाएगी. बसपा इस बार उन सीटों पर ज्यादा मेहनत कर रही है, जहां पर चुनाव जीतती है. उन सीटों पर पार्टी का फोकस भी ज्यादा है. अक्टूबर तक बसपा सुप्रीमो मायावती का राजस्थान में तीन दौरा हो सकता है. उसके लिए यहां पर पूरी रुपरेखा तैयार हो रही है. 


आप ने भी झोंक दी ताकत 


आम आदमी पार्टी राजस्थान में बहुत मजबूती से काम कर रही है. दिल्ली और पंजाब से पूरी टीम यहां पर उतार दी गई है. गुजरात से भी आप के कई विधायक यहां पर काम में लगे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान यहां पर लगातार काम कर रहे हैं. यहां पर उनके दौरे हो रहे हैं. पार्टी सूत्रों की माने तो यहां पर 15 सितंबर तक टिकट फाइनल हो जायेगा और लिस्ट जारी कर दी जाएगी.  इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. 


बीजेपी में भी परिवर्तन का इंतजार 


बीजेपी में परिवर्तन रैली शुरू कर दी गई है. इसके लिए यहां पर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. 20 सितंबर के बाद राजस्थान में बीजेपी अपनी कमजोर रही सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है. ये वो सीटें है जिन्हे बीजेपी ने पिछली बार बड़े वोटों के अंतर से गंवाया है. उन सीटों के लिए पार्टी ने कई तरह के सर्वे भी कराएं हैं. जिनमें जिसका नाम आगे है उन्हें वरीयता दी जा सकती है. मगर, जातिगत समीकरण को पूरा ध्यान रखा जाएगा. सीटों पर टिकट देने के लिए सारे समीकरण देखें जाएंगे.


सीपीआईएम की ये है तैयारी 


वहीं सीपीआईएम राजस्थान में कई जिलों में अपना प्रभाव रखती है. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर और चूरू में पार्टी का अपना जनाधार है. इसलिए हर चुनाव में सीपीआईएम दो से तीन सीट यहां जीतती है. सीपीआईएम लीडर और पूर्व विधायक अमराराम का कहना है कि पार्टी में अभी मंथन चल रहा है. लेकिन जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट आ सकती है. सितंबर का महीना बेहद महत्वपूर्ण है. 


कांग्रेस में बन रहा है पैनल 


इसके अलावा सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पार्टी टिकट देने के लिए विधानसभा वार पैनल बना रही है. इसके लिए पूरी तैयारी चल रही है. सूत्रों की मानें तो हर विधानसभा सीट से जिलाध्यक्ष के द्वारा पांच लोगों का नाम प्रदेश मुख्यालय भेजा रहा है. उसके बाद ही फाइनल होने की संभावना है. इसके लिए पार्टी ने पूरी रणनीति तैयार कर ली है. मगर, इन सबके बीच सितंबर माह में 15 के बाद से टिकट की घोषणा हो सकती है. उसके लिए पूरी तैयारी हो रही है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: आज जैसलमेर से होगी बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिखाएंगे हरी झंडी